Anant Singh News: राजधानी पटना के अंतर्गत आने वाली मोकामा विधान सभा सीट से जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह की एक हत्या के मामले में गिरफ्तारी के बाद राज्य के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और वरिष्ठ जदयू नेता ललन सिंह उनके लिए मोकामा में सोमवार को प्रचार करने के लिए गये थे। अनंत सिंह के लिए चुनाव प्रचार के दौरान दोनों नेताओं पर आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर कई केस दर्ज हुए हैं।
अनंत सिंह को दुलारचंद यादव नामक जन सुराज पार्टी समर्थक की मौत के मामले में आरोपी बनाया गया जिसके बाद पटना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
बिहार विधान सभा चुनाव 2025 के लिए प्रचार के लिए पहले चरण का मतदान छह नवंबर को होगा। पहले चरण के लिए प्रचार की आखिरी तिथि चार नवंबर है।
आचार संहिता उल्लंघन का पूरा मामला
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मोकामा में अनंत सिंह के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे सम्राट चौधरी और ललन सिंह ने एक रोड शो किया था। बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों नेताओं का काफिला काफी लंबा हो गया, जिससे इलाके में ट्रैफिक जाम लग गया। इसी कारण आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में दोनों नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, केस रोड शो के आयोजकों पर भी दर्ज किया गया है। पुलिस ने रोड शो में शामिल सभी गाड़ियों की जांच की है। सायरन बजाने वाली दो गाड़ियों को जब्त भी कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि रोड शो के लिए आवेदन देने वाले आयोजक के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मोकामा की सड़कों पर यह रोड शो काफी भव्य रहा। फूलों की बारिश और मालाओं से दोनों नेताओं का स्वागत किया गया। यह रोड शो बहरापुर से मोकामा तिराहा चौक तक निकाला गया था।
अनंत सिंह पर बोले ललन सिंह
रोड शो के दौरान ललन सिंह ने दावा किया कि “अनंत सिंह को साजिश के तहत फंसाया गया है, लेकिन जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी।” वहीं, अगर अनंत सिंह की बात करें, तो उन्हें दुलारचंद हत्याकांड मामले में गिरफ्तार किया गया है। पटना पुलिस ने उन्हें मोकामा से हिरासत में लिया था।
बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं। पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी। 14 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव में नारों की भूमिका
