BJP Leader Insult National Flag: लक्ष्यद्वीप में भारतीय जनता पार्टी के नेता पर राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला दर्ज किया गया है। बीजेपी नेता पर राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा फहराने का आरोप है। मंगलवार(16 अगस्त) को कावारत्ती पुलिस ने लक्षद्वीप में बीजेपी के महासचिव मोहम्मद कासिम एचके के खिलाफ कथित तौर पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का मामला दर्ज किया है।
इतना ही नहीं बीजेपी ने नेता इस उल्टे ध्वज को फहराने की फोटो सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के साथ शेयर की है। इस तस्वीर में राष्ट्र ध्वज का निचला हिस्सा ऊपर की ओर था। पुलिस ने इस पोस्ट को संज्ञान में लेते हुए बीजेपी नेता को नोटिस देकर पेश होने की बात कही है।
नोटिस में लिखा है,”सीआरपीसी की धारा 41-ए की उप-धारा (1) के तहत दी गई शक्ति का प्रयोग करते हुए, मैं आपको सूचित करता हूं कि आप एक ऐसे अपराध के आरोपी हैं, जिसे कावारत्ती पुलिस स्टेशन में धारा 2 के तहत दर्ज किया गया है। 14 अगस्त को राष्ट्रीय सम्मान अधिनियम 1971 का अपमान के मामले में पूछताछ के लिए आपको 25 अगस्त को सुबह 10:30 बजे लक्षद्वीप के कावारत्ती पुलिस स्टेशन में पेश होने का निर्देश दिया जाता है। कृपया ध्यान दें कि इस आदेश का पालन न करना और इनकार करना U/s 174 IPC के तहत दंडनीय है। “
National Flag के अपमान करने वालों पर निगरानी
यूपी में इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्र ध्वज को लेकर खास तौर पर निगरानी की जा रही थी। कोई भी तिरंगे का अपमान न करने पाए इस बात को लेकर प्रशासन पहले से ही तैयार था। खास तौर पर इंटरनेट के माध्यम से और सोशल मीडिया पर इस बात को संज्ञान में लेकर देखा जा रहा था कि कहीं पर राष्ट्र ध्वज के अपमान का मामला तो नहीं आ रहा है। इस दौरान अगर कोई भ्रामक या आपत्तिजनक मैसेज भी राष्ट्र ध्वज को लेकर करता है तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।
UP के ADG Law एंड Order प्रशांत कुमार का निर्देश
यूपी के एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने पहले से ही निर्देश जारी कर दिए थे। उन्होंने कहा था राज्य में सही तरीके से राष्ट्र ध्वज फहराने और उसके सम्मान के बारे में जनता को जागरुक किया जाएगा और तिरंगे का अपमान करने वाले लोगों के खिलाफ तुरंत कठोर कार्यवाही की जाएगी। तिरंगे को किस तरह फहराने से सम्मान होगा और किस तरह से अपमान इसके लिए भी कुछ जरूरी निर्देश दिए गए थे।
जानिए कैसे होता है National Flag का अपमान
सांस्कृतिक कार्यक्रमों और महत्वपूर्ण राष्ट्रीय आयोजन के मौकों पर कई बार कागज का तिरंगा हाथ में लेकर फहराया जाता है लेकिन कार्यक्रम खत्म होने पर इस तिरंगे को फेंका नहीं जाना चाहिए ये राष्ट्र ध्वज का अपमान है। इसके अलावा किसी व्यक्ति या वस्तु के अभिवादन में राष्ट्रीय ध्वज को झुकाना, किसी जगह को राष्ट्र ध्वज से ढका जाना, राष्ट्र ध्वज का झुके हुए अवस्था में फहराना, राष्ट्र ध्वज को कमर के नीचे प्रयोग करना भी उसका अपमान माना जाता है।