दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उप राज्यपाल नजीब जंग पर नया आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि एलजी नजीब जंग दिल्ली की सड़कों की वैक्यूम क्लीनर से सफाई करने में टांग अड़ा रहे हैं और बेवजह विभाग से रिपोर्ट मंगवा रहे हैं, ताकि सड़क सफाई का काम बाधित हो सके। दरअसल दीवाली के बाद दिल्ली में बढ़े प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर कहा था कि सरकार दिल्ली की सड़कों पर जमे धूल को वैक्यूम क्लीनर से साफ करेगी। हालांकि, यह काम हो नहीं सका था और हवा की गति में बढ़ोत्तरी होने की वजह से दिल्ली में उस समय ठहरा धुंध छंट गया था। अब जब ठंड बढ़ी है और दिल्ली में फिर से कोहरे और प्रदूषण की धुंध बढ़ी है तब दिल्ली सरकार दिल्ली की सड़कों को साफ करने जा रही है लेकिन एलजी ने इससे संबंधित कुछ फाइलें राजभवन मंगवाई है।

उप राज्यपाल के इस कदम से आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खफा हो गए हैं। उन्होंने जान बूझकर आप सरकार को परेशान करने का आरोप एलजी पर लगाया है। अब कहा जा रहा है कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अगले सप्ताह इस मामले में उप राज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात करेंगे।

गौरतलब है कि दिल्ली महिला आयोग में दिलराज कौर को सदस्य सचिव नियुक्त किए जाने से नाराज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को भी उप राज्यपाल नजीब जंग पर निशाना साधा था और उनकी तुलना ‘हिटलर’ से की थी। केजरीवाल ने ट्वीट किया था, ‘उप राज्यपाल हिटलर की तरह व्यवहार कर रहे हैं, पीएम मोदी और अमित शाह के पदचिन्हों पर चल रहे हैं।…नजीब जंग प्रधानमंत्री को अपनी आत्मा बेच चुके हैं।’ इसके बाद केजरीवाल ने जंग पर निशाना साधते हुए एक और ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘नजीब जंग ने उप राष्ट्रपति बनने के लिए अपनी आत्मा को मोदी को बेच दिया। पर मोदी कभी मुस्लिम को उप राष्ट्रपति नहीं बनाएंगे, जंग जो मर्जी कर लें।’
हाल ही में महिला आयोग के सदस्य सचिव की नियुक्ति को लेकर केजरीवाल और जंग के बीच नए सिरे से टकराव की स्थिति पैदा हुई है। बता दें, केजरीवाल पहले भी नजीब जंग पर केंद्र का एजेंट होने का आरोप कई बार लगा चुके हैं। जंग और केजरीवाल में कई मुद्दों को लेकर मतभेद रहे हैं। अब सड़कों की सफाई को लेकर भी नया विवाद खड़ा हुआ है।