उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और नवजात को अस्पताल से डिस्चार्ज कराने के लिए 2 साल के बेटे को बेच दिया। पिता के पास अस्पताल का बिल भरने का पैसा नहीं था और इसी वजह से उसने कुछ लोगों के कहने पर अपना बच्चा एक दंपति को दे दिया। हालांकि बच्चों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया, जिसमें तीन महिलाएं शामिल हैं। जिले के एसपी ने एक पुलिसकर्मी को भी लाइन हाजिर किया था।
अस्पताल ने 4 हजार रुपये मांगे थे
यह घटना शुक्रवार की है। पुलिस ने बताया कि कुशीनगर जिले के बरवा पट्टी निवासी हरीश पटेल अपनी पत्नी को प्रसव के लिए उसे निजी अस्पताल ले गया था। यहां पर उसकी पत्नी ने एक नवजात को जन्म दिया। इसके बाद अस्पताल ने 4 हजार रुपये मांगे।
पैसा देने में असमर्थ पिता से अगल बगल के लोगों ने एक बेटे को एक दंपति को गोद देने के लिए कहा। पीड़ित पिता इस पर तैयार हो गया और उसने 20 हजार के लिए अपने बच्चों को दंपति को दे दिया। इसके अलावा उसने फर्जी गोदनामे पर हस्ताक्षर भी कर दिए और बेटे को बेचने पर सहमति भी जता दी।
क्या ट्रक के टकराने से खंभे में आई थी दरार? जानें लखनऊ बिल्डिंग हादसे से जुड़ी 5 बड़ी बातें
सिपाही सूर्यभान हुआ लाइन हाजिर
इलाके के सिपाही सूर्यभान पर रुपये लेने का आरोप लगा है। एसपी ने उसे लाइन हाजिर कर दिया है। उसकी जांच की जा रही है। पुलिस मामले में निजी और अवैध अस्पताल चलाने वाली तारा कुशवाहा, और अस्पताल में काम करने वाली सुंगाती देवी, दलाल अमावस यादव, बच्चे को खरीदने वाले भोला यादव और भोला यादव की पत्नी कलावती देवी को हिरासत में लिया है।
पुलिस ने बताया कि भोला यादव ने बच्चे के बदले 20 हजार रुपये दिए थे और उसकी पत्नी ने बच्चे को छुपा कर रखा था। जब पुलिस ने गोदनामे की जांच की तो यह फर्जी पाया गया। यह सादे कागज पर बना दस्तावेज था और केवल हरीश पटेल का ही बयान इस पर लिखा गया था।हरीश के अंगूठे का निशान भी लगाया गया था।