स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा का गुरुग्राम में होने वाला शो रद्द कर दिया गया है। कुणाल का शो 17-18 सितंबर 2022 को गुरुग्राम सेक्टर 29 के स्टूडियो एक्सओ बार में होना था। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के विरोध के बाद उसे रद्द कर दिया गया। अब इस मामले में कुणाल कामरा से ट्विटर पर एक ओपन लेटर जारी किया है। जिसमें उन्होंने VHP से कहा है कि मैं जय श्री सीता राम कहता हूं, तुम गोडसे मुर्दाबाद लिखकर दिखाओ।

गोडसे मुर्दाबाद लिखकर दिखाओ: कुणाल कामरा ने विश्व हिंदू परिषद के नाम लिखा है। इस पत्र में उन्होंने दावा किया है कि उन्होंने कभी भी हिंदू देवी-देवताओं का मजाक नहीं बनाया है। कुणाल ने लिखा कि मेरे और भगवान के रिश्ते का वैसे तो में कोई टेस्ट देना जरूरी नहीं समझता, लेकिन फिर भी एक टेस्ट देकर तुम्हारा टेस्ट ले लेता हूं।

उन्होंने लिखा, “मैं जोर से और गर्व से जय श्री सीता राम और जय राधा कृष्ण कहता हूं। अब अगर तुम सच में भारत की संतान हो तो गोडसे मुर्दाबाद लिखकर भेजो। नहीं तो मैं समझंगा कि तुम लोग हिंदू विरोधी और जातंक समर्थक हो।”

कामरा ने चिट्ठी में लिखा, “आपने गुड़गांव में होने वाला मेरा शो क्लब के मालिक को धमकी देकर कैंसिल करवा दिया। उस बेचारे को क्या दोष दूं, उसको बिजनेस करना है, गुंडों से कैसे उलझेगा। ना पुलिस के पास जाएगा। पुलिस के पास जाएगा भी तो पुलिस तुम्हारे पास ही आयेगी रिक्वेस्ट करने।

अब सिस्टम तुम्हारा ही है: कुणाल ने आगे लिखा कि कुल मिलाकर अब सिस्टम तुम्हारा ही है। लेकिन जो हिंदू कल्चर के अपमान की तुम बात कर रहे हो, वो मैंने कब किया है। कोई क्लिप या कोई ऐसा शो हो तो मुझे भी दिखाओ। कामरा ने कहा कि मैं तो केवल सरकार पर तंज करता हूं। वीएचपी को घेरते हुए उन्होंने कहा, “अगर तुम सरकारी पालतू हो तो फिर तुम्हें बुरा लग सकता है। इसमें हिंदू की बात कहां से आ गई।”

लेटर में आगे लिखा है, “कहीं तुम गोडसे को भगवान तो नहीं मानते? अगर मानते हो तो आगे भी मेरे शो रद्द करवाते रहना। मुझे सिर्फ इस बात की खुशी रहेगी कि मैं तुम्हारे से ज्यादा हिंदू होने का टेस्ट तुमसे जीत गया। मैं कुछ भी करूंगा, अपनी मेहनत की ही रोटी खाऊंगा क्योंकि मुझे तुमसे बड़ा हिंदू होने के नाते लगता है कि किसी को डरा धमका कर टुकड़े खाना पाप है।”