Kumbh Mela 2019: प्रयागराज में 4 फरवरी को होने वाले दूसरे शाही स्नान की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस दौरान शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। संगम में स्नान करने गए श्रद्धालुओं की एक नाव नदी में पलट गई। इसमें 12 लोग सवार थे।
सभी लोग बचाए गए: मेला प्रशासन का कहना है कि नदी में डूबे सभी श्रद्धालुओं को एनडीआरएफ और गोताखोरों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भेज दिया गया है। मेला प्रशासन का कहना है कि नाव पलटी नहीं थी, सिर्फ डगमगाई थी, लेकिन कई श्रद्धालु पानी में गिर गए थे।
बताया जा रहा है कि कुशीनगर के पडरौना से आए 12 लोगों से भरी नाव गंगा नदी में पलट गई। जिससे नाव सवार सभी लोग डूबने लगे। हालांकि गनीमत रही कि चीख-पुकार सुनकर मौके पर तैनात एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीम ने सभी को बचा लिया।
बता दें कि हाल ही में कुंभ मेले में आग लगने से हड़कंप मच गया था। 14 जनवरी के दिन सेक्टर-17 स्थित दिगंबर अखाड़े के टेंट में आग लगी थी। हालांकि मौके पर पहुंचे राहत और बचाव दल ने आग पर एक घंटे के भीतर ही काबू पा लिया था। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे कुंभ के लिए 4200 करोड़ का बजट आवंटित किया है। कुंभ 14 जनवरी 2019 से शुरू होकर मार्च 2019 (शिवरात्रि) तक चलेगा। इसके लिए प्रयागराज में महीनों से तैयारियां की जा रही है। यहां दुनिया भर से करोड़ों श्रद्धालुओं के जुटने की उम्मीदें हैं।