Karnataka 2nd PUC Result 2019: कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड (KSEEB) के अनुसार अधिकारी परिणामों को अंतिम रूप देने और सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर को ऑनलाइन अपडेट करने में जुटे हुए हैं। वहीं बोर्ड ने द्वितीय प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा परिणाम 2019 (2nd PUC Result 2019) के रिजल्ट सोमवार (15 अप्रैल) को दिन के 12 बजे घोषित करने का ऐलान किया है। बता दें कि बोर्ड द्वारा परीक्षा का रिजल्ट बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट्स   kseeb.kar.nic.in(https://kseeb.kar.nic.in/) or   karresults(https://karresults.nic.in/) पर जारी किया जाएगा।

ऑफिशियल वेबसाइट्स पर रिजल्टः कर्नाटक के दूसरी प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा परिणाम 2019 के पूर्व विश्वविद्यालय शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किया जाता है। प्री-यूनिवर्सिटी की परीक्षा 1 मार्च से शुरू हुआ था और 18 मार्च को खत्म हुआ था। बता दें कि छात्रों को द्वितीय प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा परिणाम 2019 (2nd PUC Result 2019) के परीणाम को देखने के लिए (https://www.examresults.net/karnataka/karnataka-board-puc-result-12th/), result.nic (https://results.nic.in/result2announced.aspx)पर जाएं।

National Hindi News, 14 April 2019 LIVE Updates:पढ़ें आज की बड़ी खबरें

रिजल्ट चेक करने का तरीकाः
Step 1: बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट kseeb.kar.nic.in पर जाएं।
Step 2: Karnataka PUC Result 2019 or 2nd PUC Result 2019 लिंक पर क्लिक करें।
Step 3: फिर आवश्यक विवरण दर्ज करें।
Step 4: Submit पर क्लिक करें।
Step 5: परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा। रिजल्ट Download कर लें।

 

छात्र कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड (KSEEB)के द्वितीय प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा परिणाम 2019 (2nd PUC Result 2019) के रिजल्ट मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं। परिणाम को मोबाइल पर भी चेक करने के लिए ऐसे एसएमएस करें।

SMS – KAR12ROLLNUMBER – और भेज दें 56263 पर।