यहां दो छात्रों ने परीक्षाओं में खराब प्रदर्शन करने के बाद कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। पुलिस कर्मियों ने रविवार (8 मई) को बताया कि जिले के खटोली शहर के हरिनगर निवासी केशव मीणा उर्फ मोनू ने महावीरनगर एक्सटेंशन इलाके में स्थित अपने किराए के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उन्होंने कहा कि मकान मालिक की सूचना पर पुलिस ने सवेरे कमरे का दरवाजा तोड़कर उसका शव निकाला। उन्होंने कहा कि उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस कर्मियों ने कहा कि मीणा करीब पिछले एक साल से कोटा में रह रहा था और एक कोचिंग संस्थान में मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उसने एक मई को नीट की परीक्षा दी थी। पुलिस ने कहा कि उसके कमरे से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। ऐसा शक है कि नीट परीक्षा में खराब प्रदर्शन संभवत: खुदकुशी करने के पीछे का कारण हो सकता है। उन्होंने कहा कि मामले की तहकीकात चल रही है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया है।

उधर गुरुवार को बीटेक के अंतिम वर्ष के छात्र ने अपने कमरे में जहर पी लिया था और शनिवार को एक अस्पताल में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। सब इंस्पेक्टर रामकिशन ने कहा कि अविनाश मीणा (22) यहां की कनवास तहसील के हिंगोनिया गांव का रहने वाला था। उसने शहर के सुभाषनगर-दो इलाके में जहर पी लिया था।

उन्होंने बताया कि युवक ने कथित तौर पर अपनी एक परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था और उसे गुरुवार को दूसरी परीक्षा में बैठना था जो उसने नहीं दी। उन्होंने कहा कि मृतक ने अपने परिवार को फोन करके कहा था कि वह ‘स्वर्ग जा रहा है।’ रामकिशन ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार को सौंप दिया गया है।