12 फरवरी से पश्चिम बंगाल में माध्यमिक परीक्षाएं जारी हैं। वहीं परीक्षाओं के बीच लगातार एक के बाद एक पेपर लीक के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में फिर से पश्चिम बंगाल के माध्यमिक परीक्षा के प्रश्नपत्र छटवें दिन (19 फरवरी) भी सोशल मीडिया पर लीक होने की खबर सामने आई। परीक्षा शुरू होने के तुरंत बाद ही सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र आ गए जो शेयर किए जाने लगे। बता दें कि पिछले पांच दिनों से ये सिलसिला जारी है। ऐसे में हाल ही में शारीरिक विज्ञान के प्रश्नपत्र की फोटो भी व्हाट्सएप सहित सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
सीपीएम विधायक ने किया ट्वीट: पेपर लीक मुद्दे पर सीपीएम विधायक सुजान चक्रवर्ती ने ट्वीट करते हुए लिखा की लगातार छटवें दिन माध्यमिक परीक्षा का पेपर लीक हुए है। पश्चिम बंगाल में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। ये बहुत खराब स्थिति है। शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। यही नहीं इसके साथ ही सुजान चक्रवर्ती ने ट्विटर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को टैग करते हुए लिखा, ‘बड़ी- बड़ी बातें बंद कीजिए, शर्म कीजिए’।
For 6 consecutive days #question leaked in Madhyamik examination. Never happened in #WB. A devastating situation. A destroyed education scenario. War against educated youth. Stop tall talks. Feel ashamed @MamataOfficial. pic.twitter.com/TSWwnG8C9k
— Dr.Sujan Chakraborty (@Sujan_Speak) February 19, 2019
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रमुख ने साधी चुप्पी: लगातार सोशल मीडिया पर सामने आ रहे पेपर्स पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रमुख कल्याणमॉय गांगुली ने इस मामले पर चुप्पी साधी है।
पांचवे दिन लीक हुआ था मैथ्स का पेपर: परीक्षा के पांचवे दिन सोमवार को गणित (मैथ्स) का पेपर लीक व्हाट्सएप के जरिए लीक हुआ। गौरतलब है कि इससे पहले बांग्ला, अंग्रेजी , गणित, भुगोल, फिजिकल साइंस और इतिहास के पेपर भी लीक हो चुके हैं। ऐसे में बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि आखिरकार कैसे परीक्षा के शुरू होते ही प्रश्नपत्र लीक हो रहे हैं। गौरतलब है कि परीक्षा केन्द्रों पर शिक्षकों के भी मोबाइल इस्तेमाल पर बैन लगा है। बावजूद इसके पेपर लगातार लीक हो रहे हैं। ऐसे में प्रशासन और शासन दोनों की मुसीबतें बढ़ रही हैं।