कोलकाता में शनिवार को एक मेट्रो स्टेशन पर दुर्घटना के दौरान एक बुजुर्ग शख्स की मौत हो गई। घटना शनिवार की शाम तकरीबन 6 बजकर 40 की मिनट की है। दरअसल, पार्क स्ट्रीट स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन दमदम से गरिया की ओर जा रही थी इस दौरान 66 वर्षीय सजल कुमार कांजीलाल का हाथ मेट्रो के गेट में फंस गया और ट्रेन चलने लगी जिस वजह से उस शख्स की मौत हो गई। घटना के बाद मेट्रो स्टेशन पर हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ जुट गई।मामले को संज्ञान में लेते हुए मेट्रो अथॉरिटीज की ओर से एक जांच समिति गठित करने के साथ ही उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिया गया है।
Kolkata: One person died after his hands got stuck in the gates of a metro train at Park Street station, around 6:40 pm today. The man was trying to board the train & was on the platform outside when the train started moving with his hand still stuck in the gates. #WestBengal pic.twitter.com/pvz3ue6OjM
— ANI (@ANI) July 13, 2019
Kolkata: A high-level inquiry has been ordered & an inquiry committee has been set up by the metro authorities in the incident where a man died after a metro train at Park Street station started moving with his hand stuck in the gates, around 6:40 pm today https://t.co/CDRnHZVOhc
— ANI (@ANI) July 13, 2019
प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि दरवाजे के सेंसर काम नहीं कर रहे थे इस वजह से पीड़ित का हाथ फंस गया। स्लाइडिंग दरवाजे अपने आप नहीं खुलते थे। इस मामले को लेकर राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद का वादा किया गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य में मेट्रो सेवाएं सबसे ज्यादा उपेक्षित हैं और आमतौर पर रखरखाव के लिए कोई प्रयास नहीं किया जाता है।जरूरत पड़ने पर उनकी सरकार मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी प्रदान करेगी।