Kolkata Metro News: दिल्ली मेट्रो से आए दिन लोगों द्वारा की जाने वाली अजीबोगरीब हरकतों के वीडियो वायरल होते रहते हैं। दिल्ली मेट्रो की तरह कोलकाता मेट्रो भी ट्रेन कोचों में लोगों की अजीबोगरीब हरकतों से परेशान है। अब कोलकाता में मेट्रो की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने की कई घटनाओं के बाद, अधिकारियों ने बुधवार को गंभीर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को CCTV फुटेज का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें नीली टी-शर्ट और जींस पहने एक व्यक्ति चलती मेट्रो ट्रेन के एक डिब्बे के बंद दरवाजों को खराब करता हुआ दिखाई दे रहा है। आपको बता दें कि हाल ही में कोलकाता मेट्रो के एक कोच के दरवाजों को काले स्प्रे पेंट से खराब किया गया।

कोलकाता मेट्रो द्वारा जारी किए गए एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि कोलकाता के गौरव के रूप में मेट्रो की छवि इस हरकत से धूमिल हुई है। इस हरकत से कोलकाता मेट्रो में चलने वाले और प्रशंसकों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है।

बेंगलुरु : मेट्रो में अंजान महिलाओं का वीडियो रिकॉर्ड कर इंटरनेट पर पोस्ट करता था शख्स, पुलिस ने किया गिरफ्तारपढ़ें

कोलकाता मेट्रो बोली- कानूनी कार्रवाई की जाएगी

बयान में आगे कहा गया है, “हम सभी से मेट्रो परिसर में ऐसी डैमेज करने वाली गतिविधियों से दूर रहने का आग्रह करते हैं। मेट्रो कोच और स्टेशनों दोनों पर सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था होने से अपराधियों की पहचान करना आसान है और ऐसी किसी भी हरकत में लिप्त पाए जाने पर तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, कोलकाता पुलिस सूत्रों ने बताया कि मेट्रो रेलवे अधिकारियों ने अपराधी की पहचान करने में मदद के लिए पुलिस बल से संपर्क किया है।

मेट्रो में सफर के दौरान युवती ने किया कुछ ऐसा जिसे देख दंग रह गए दूसरे यात्री, Viral Video देख यूजर्स बोले – कम से कम…पढ़ें