Kolkata Earthquake News In Hindi Latest Update: कोलकाता में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं, भूकंप का एपीसेंटर बंगाल की खाड़ी में बताया जा रहा है। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल में 5.1 रही है और यह सुबह 6.10 पर आया। पिछले कुछ दिनों में कई ऐसे भूकंप आ चुके हैं, बात चाहे हिमाचल प्रदेश की हो या फिर दिल्ली-एनसीआर की।
वैसे इस बार जब कोलकात में भूकंप के झटके महसूस हुए, लोग सुबह-सुबह ही घर से बाहर निकल गए। कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जिनमें लोग भागते हुए दिख रहे हैं। इस भूकंप के झटके ज्यादा तेज इसलिए रहे क्योंकि इसकी गहराई बंगाल की खाड़ी में तकरीबन 91 किलोमीटर अंदर थी।
क्यों इतनी तेज झटके महसूस हुए?
असल में भूकंप की गहराई जब कम होती है, तो आसपास के इलाकों में झटके ज्यादा तेज महसूस होते हैं। इसे ऐसे समझ सकते हैं कि अगर भूकंप की गहराई कम होगी तो नेपाल में आए भूकंप के झटके सिर्फ पूर्वोत्तर तक के राज्यों में महसूस होंगे, वहां धरती तेज हिलेगी, लेकिन दिल्ली में झटके कम होंगे। वही दूसरी तरफ अगर भूकंप की गहराई ज्यादा होगी तो उससे ज्यादा दूर तक के इलाके चपेट में आएंगे। तब पूरी संभावना है कि नेपाल में आए भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर में भी महसूस होंगे।
क्यों आता है भूकंप?
पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स लगातार घूमती रहती हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं और जब दबाव ज्यादा बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। इस डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।