Kolkata Doctor Murder: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या का मामला तूल पकड़ता ही जा रहा है। इसका असर ना केवल कोलकाता बल्कि दिल्ली तक भी होने लगा है। इसी बीच, दिल्ली के सरकारी अस्पतालों ने सोमवार से रेगुलर सेवाओं को अनिश्चिकाल के लिए बंद करने का ऐलान किया है। डॉक्टरों ने कहा कि सभी डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की सिक्योरिटी की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है।

डाक्टरों ने यह भी कहा कि जो भी कोलकाता हत्याकांड के मामले में दोषी हैं, उन्हें जल्द से जल्द सजा दी जाए और जांच को निष्पक्ष तरीके से किया जाए। शहर के कई सारे अस्पतालों ने रविवार की सुबह को ऑफिशियल बयान जारी कर कहा कि सोमवार की सुबह से ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर और वार्ड ड्यूटी बंद रहेगी। डॉक्टरों की तरफ से इस तरह का कदम फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के आग्रह पर उठाया गया है।

इन हॉस्पिटल में रहेगी हड़ताल

डॉक्टरों ने जिन-जिन हॉस्पिटलों में हड़ताल करने का ऐलान किया है, उनमें मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, आरएमएल अस्पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, वीएमएमसी और सफदरजंग अस्पताल, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल और जीटीबी अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ में हुई शर्मनाक घटना के विरोध में एकजुटता दिखाते हुए सोमवार को काम रोकने की घोषणा की है। लेकिन अस्पतालों की इमरजेंसी वार्ड में रेजिडेंट डॉक्टर ड्यूटी पर मौजूद रहेंगे।

Kolkata: लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर मामले में आरोपी ने कबूला गुनाह, मोबाइल में मिले पोर्न वीडियो

डॉक्टरों की सुरक्षा पर दिया जाए ध्यान

फोर्डा के अध्यक्ष डॉक्टर अविरल माथुर ने इस बात पर जोर दिया कि डॉक्टरों की सिक्योरिटी पर ज्यादा ध्यान दिया जाना चाहिए। ऐसा इसलिए ताकि वह अपना काम बिना किसी डर के कर सकें। डॉक्टर माथुर ने यह भी कहा कि जब हमारी सुरक्षा के साथ में समझौता किया जा रहा है तो हम बिल्कुल भी शांत नहीं बैठने वाले हैं। उन्होंने कहा कि देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अनिश्चितकालीन हड़ताल कल सुबह से शुरू होगी।

वहीं दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल के डॉक्टर भरणी कुमार ने भी कोलकाता की भयावह घटना पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि हम इस तरह की घटना से काफी दुखी हैं और तुरंत निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं। इतना ही नहीं डॉक्टर ने यह भी कहा कि जो भी इस घटना में दोषी हो उसे सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की सिक्योरिटी को लेकर बनाए गए कानून को लागू भी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज तो केवल यह सब बंगाल में ही देखने को मिला है। कल को हो सकता है कि यह दिल्ली या देश के किसी दूसरे राज्य में भी हो।