Kochadhaman Assembly Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में कोचाधामन सीट को काफी अहम माना जा रहा है। राजद ने इस सीट से मुजाहिद आलम को उम्मीदवार बनाया है, जबकि उनका मुकाबला भाजपा की बीना देवी से होना है।

कोचाधामन सीट पर वोटों की गिनती जारी है। इस सीट पर राजद के मुजाहिद आलम करीब 3000 वोटों से आगे चल रहे हैं। करीब साढ़े नौ बजे तक उन्हें 4900 वोट मिले हैं। वहीं, एआईएमआईएम (AIMIM) के प्रत्याशी मोहम्मद इजहार दूसरे नंबर पर हैं, जिन्हें अब तक करीब 2000 वोट मिले हैं।

अगर 2020 के विधानसभा चुनाव की बात करें, तो एआईएमआईएम (AIMIM) के प्रत्याशी मोहम्मद इजहार असफी ने यह सीट अपने नाम की थी। उन्हें उस समय 79,893 वोट मिले थे। दूसरे स्थान पर जेडीयू के मुजाहिद आलम रहे थे, जिन्हें 43,750 वोट प्राप्त हुए थे।

Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार में NDA या महागठबंधन कौन मारेगा बाजी?

उम्मीदवारपार्टीनतीजेवोटवोट प्रतिशत
मोहम्मद इजहार असफीएआईएमआईएम (AIMIM)जीते79,89349.45%
मुजाहिद आलमजेडीयू (JDU)दूसरे स्थान पर43,75027.08%
मोहम्मद शाहिद आलमआरजेडी (RJD)तीसरे स्थान पर26,13416.18%

2015 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू के मुजाहिद आलम ने यह सीट जीती थी। उन्हें 55,929 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर एआईएमआईएम के अख्तरुल ईमान रहे थे, जिन्हें 37,086 वोट प्राप्त हुए थे।

उम्मीदवारपार्टीनतीजेवोटवोट प्रतिशत
मुजाहिद आलमजेडीयू (JDU)जीते55,92939.42%
अख्तरुल इमानएआईएमआईएम (AIMIM)दूसरे स्थान पर37,08626.14%
अब्दुर रहमानभाजपा (BJP)तीसरे स्थान पर34,89524.59%

2010 के विधानसभा चुनाव की बात करें, तो राजद के अख्तरुल ईमान ने जीत हासिल की थी। उन्हें 37,376 वोट मिले थे, जबकि दूसरे स्थान पर जेडीयू के मुजाहिद आलम रहे थे, जिनके खाते में 28,351 वोट गए थे।

उम्मीदवारपार्टीनतीजेवोटवोट प्रतिशत
अख्तरुल इमानराजद (RJD)जीते37,37636.27%
मुजाहिद आलमजेडीयू (JDU)दूसरे स्थान पर28,35127.52%
सादिक समदानीकांग्रेस (INC)तीसरे स्थान पर9,8619.57%

कोचाधामन सीट के जातीय समीकरण की बात करें, तो यहां मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं। उनके अलावा यादव मतदाता भी बड़ी संख्या में मौजूद हैं, जो चुनावी नतीजों को प्रभावित कर सकते हैं।

Bihar Election Commission Result 2025 LIVE: यहां जानें चुनाव आयोग की वेबसाइट पर कौन चल रहा आगे