BJP MP Ravi Kishan in Basti: भारतीय जनता पार्टी के गोरखपुर से सांसद रविकिशन का दावा है कि जिन लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सत्यता पहचान ली है वो अब भारतीय जनता पार्टी में आ रहे हैं। रवि किशन 24 जुलाई को बस्ती की कांवड़ यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। बस्ती के फुटिहा में उन्होंने शिवभक्त्तों का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया के पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘भारतीय समाज पार्टी के ओम प्रकाश राजभर आ रहे हैं, शिवपाल सिंह यादव भी आ रहे हैं।’
रविकिशन ने इस दौरान वहां के लोगों से जनसंख्या नियंत्रण पर खुलकर बात की। रविकिशन ने कहा, ‘मैं आने वाले समय में इस देश को लेकर जनसंख्या विस्फोट देख रहा हूं।’ रविकिशन ने कहा, ‘अगर देश को विश्वगुरु बनना है तो सबसे पहले हमें जनसंख्या पर नियंत्रण करना होगा। अगर भविष्य में हमारे बच्चों को ठीक से जीने के लिए रोजगार, घर और मूलभूत सुविधाओं को देना है तो इसके लिए हमें जनसंख्या बिला लाना होगा ताकि हम देश की बढ़ती हुई आबादी पर काबू कर सकें।’
जिन नेताओं ने बीजेपी की सत्यता पहचान ली है वो आ रहे हैंः रविकिशन
वहीं इस दौरान जब रविकिशन से समाजवादी पार्टी से गठबंधन तोड़ने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘ओम प्रकाश राजभर आ रहे हैं शिवपाल सिंह यादव आ रहे हैं। ये सब लोग भारतीय जनता पार्टी की सत्यता को पहचान गए हैं कि ये निस्वार्थ पार्टी है। ये राष्ट्र की पार्टी है ये परिवार का स्वार्थ नहीं है। कोई गाड़ी, घोड़ा, बंगला हमारे प्रधानमंत्री जी को नहीं बनाना है और न ही हमारे पूज्य महाराज जी को बनाना है। किसी भी मंत्री, सांसद या विधायक को भी ये सब नहीं बनाना है सबको देश सेवा करनी है। ये वही पार्टी है जहां रोज निरंतर विकास हो रहा है। अब जब सब लोग ये जान गए तो समझ में आया कि का हो मर के का करब लेके ना जाइब कुछ तो जेजे नेता इ जान गइल के ले के कुछ ना जाएके बा ते ते नेता भारतीय जनता पार्टी में आ रहल बा।’
सपा ने लेटर जारी कर कही थी ये बात
रविकिशन के इस बयान से तो यही लगता है कि ओम प्रकाश राजभर और शिवपाल सिंह यादव एनडीए में शामिल हो सकते हैं। वहीं इसके पहले समाजवादी पार्टी ने एक पत्र जारी कर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को बोल दिया कि आप लोगों को जहां सम्मान मिले वहां आप लोग जाने के लिए स्वतंत्र हैं। इस पत्र के जवाब में सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अब वो बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ जाएंगे। तो वहीं शिवपाल यादव इस पत्र के जवाब में अभी कुछ नहीं बोले हैं।