Kishanganj Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए किशनगंज सीट को काफी अहम माना जाता है। इस सीट पर कांग्रेस के मोहम्मद कमरुल होदा का मुकाबला भाजपा की स्वीटी सिंह से होना है।

अगर 2020 के विधानसभा चुनाव की बात करें, तो कांग्रेस के इजहार हुसैन ने 61,078 वोट हासिल कर यह सीट अपने नाम की थी। दूसरे स्थान पर भाजपा की स्वीटी सिंह रही थीं, जिन्हें 59,697 वोट मिले थे।

उम्मीदवारपार्टीनतीजेवोटवोट प्रतिशत
इजहारुल हुसैनकांग्रेस (INC)जीते61,07834.20%
स्वीटी सिंहभाजपा (BJP)दूसरे स्थान पर59,69733.42%
इकबाल होदाएआईएमआईएम (AIMIM)तीसरे स्थान पर41,90423.46%

2015 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मोहम्मद जावेद ने 66,522 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी। उस चुनाव में भी भाजपा की स्वीटी सिंह दूसरे पायदान पर रहीं और उन्हें 57,913 वोट प्राप्त हुए थे।

उम्मीदवारपार्टीनतीजेवोटवोट प्रतिशत
मोहम्मद जावेदकांग्रेस (INC)जीते66,52238.83%
स्वीटी सिंहभाजपा (BJP)दूसरे स्थान पर57,91333.80%
तासिरुद्दीनएआईएमआईएम (AIMIM)तीसरे स्थान पर16,4409.60%

2010 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मोहम्मद जावेद ने 38,867 वोट पाकर जीत दर्ज की थी। उस समय भी दूसरे नंबर पर भाजपा की स्वीटी सिंह रही थीं, जिन्हें 38,603 वोट मिले थे।

उम्मीदवारपार्टीनतीजेवोटवोट प्रतिशत
मोहम्मद जावेदकांग्रेस (INC)जीते38,86731.38%
स्वीटी सिंहभाजपा (BJP)दूसरे स्थान पर38,60331.16%
तासिरुद्दीनराजद (RJD)तीसरे स्थान पर22,07417.82%

अगर 2005 के विधानसभा चुनाव की बात करें, तो राजद (RJD) के अख्तरुल इमान ने 47,693 वोट हासिल कर यह सीट जीती थी। उस चुनाव में भाजपा के संजीव कुमार यादव दूसरे पायदान पर रहे थे और उन्हें 39,239 वोट मिले थे।

किशनगंज सीट के जातीय समीकरण की बात करें, तो यहां मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं। इनके अलावा यादव, पासवान और ब्राह्मण मतदाता भी प्रभावशाली हैं और परिणाम तय करने में अहम भूमिका निभाते हैं।