उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक युवक को सब इंस्पेक्टर से मोबाइल नंबर मांगना भारी पड़ गया। सब इंस्पेक्टर ने युवक पर चांटों की बरसात कर दी। इसके साथ ही युवक को जमकर गालियां भी दी गईं। इस घटना को किसी ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में अभद्र शब्दों का इस्तेमाल होने के चलते हम इसे प्रसारित नहीं कर रहे हैं। सब इंस्पेक्टर की इस हरकत पर लोगों ने गुस्सा जाहिर किया है।
किदवई नगर थाने में तैनात है आरोपी पुलिसकर्मीः आरोपी पुलिसकर्मी की पहचान कानपुर के किदवई नगर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर आलोक तिवारी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि तिवारी की इस इलाके में तूती बोलती है। फिलहाल वीडियो सामने आने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है।
Bihar News Today 28 July 2019: बिहार से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
क्या है पूरा मामलाः दरअसल एसआई तिवारी साकेत नगर स्थित को दुकान को थोड़ा पीछे शिफ्ट करवाने गए थे। इस दौरान युवक ने उनसे मोबाइल नंबर मांग लिया। उन्हें यह बात नागवार गुजरी और वे भड़क गए। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चश्मा लगाए पुलिस कर्मचारी ने किस तरह युवक के साथ बदसलूकी की। उसे कुर्सी पर बिठाकर लगातार चांटे मारे गए और उसे गालियां दी गई। इस दौरान तिवारी लगातार पीड़ित से पूछते रहे कि ‘चर्बी ज्यादा है?’ उन्होंने कहा, ‘तू मेरा नंबर मांगेगा। तेरे ज्यादा चर्बी चढ़ गई है, तेरी औकात दिखा दूंगा। तेरी दुकान सीज कर दूंगा समझ लेना।’
National Hindi News 28 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की सभी खास खबरों के लिए यहां क्लिक करें
