भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अपनी पत्नी चंदा देवी के साथ गुरुवार शाम को आरजेडी में शामिल हो गए। वह आरजेडी के टिकट पर छपरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। उन्हें और उनकी पत्नी को विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि खेसारी लाल यादव बड़े कलाकार होने के साथ-साथ समाजसेवी भी हैं।

आरजेडी में शामिल होने के बाद खेसारी ने X पर पोस्ट कर कहा, “मैं कोई परंपरागत नेता नहीं हूं, मैं आप सभी जनता जनार्दन का बेटा हूं, खेत-खलिहान का लाल हूं, हर तबके की आवाज़ हूं और युवा भाइयों का जोश हूं। मेरे लिए राजनीति कोई कुर्सी की दौड़ नहीं है, ये एक ज़िम्मेदारी है, छपरा के हर घर तक विकास पहुंचाने की, हर दिल की आवाज़ बनने की।”

बिहार में विधानसभा की 243 सीटों के लिए 6 और 11 नवंबर को वोटिंग होगी और 14 नवंबर को चुनाव नतीजे आएंगे।

खेसारी लाल यादव ने कहा, “मेरी कोशिश रही है कि जिस प्रकार मैं अपने बच्चों को अच्छा स्कूल और परवरिश दे रहा हूं उसी तरह हमारे बिहार के बच्चों का भविष्य तय हो। हमारे बच्चों को बाहर ना जाना पड़े… एक बार बदलने की जरूरत है और उस बदलाव में मेरा भी हिस्सा हो। एक बेहतर सरकार बनाने में मेरा योगदान हो उसके लिए ही मैं जुड़ा हूं।”

बीजेपी ने छपरा से छोटी कुमारी को टिकट दिया है। छपरा में बीजेपी काफी मजबूत है। 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में यहां से बीजेपी के उम्मीदवार सीएन गुप्ता को जीत मिली थी।

कौन हैं बुजुर्ग महिला जिनकी तस्वीर लेकर तेज प्रताप यादव ने किया नामांकन?

आरजेडी को ऐसी उम्मीद है कि खेसारी लाल यादव के लड़ने से बिहार में युवा मतदाताओं का समर्थन पार्टी को मिलेगा। विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

बिहार के चुनाव में इस बार कई कलाकार चुनाव मैदान में दिखेंगे। लोकगायिका मैथिली ठाकुर को बीजेपी ने अलीनगर से टिकट दिया है तो जनसुराज पार्टी के टिकट पर भोजपुरी गायक रितेश पांडे करगहर सीट से चुनाव लड़ेंगे।

भोजपुरी स्टार पवन सिंह बीजेपी का प्रचार करेंगे तो खेसारी लाल यादव आरजेडी का।

खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े चेहरे हैं और देखना होगा कि उनके आरजेडी में शामिल होने से क्या पार्टी और महागठबंधन को कोई फायदा होगा?

बिहार में तेज प्रताप यादव की साली को लालू ने दिया टिकट, जानिए कहां से लड़ेंगी चुनाव?