समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन टूटने के बाद इस बात पर अटकलें तेज हो गई हैं कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर किसके साथ जाएंगे। पहले राजभर के बयानों से लग रहा था कि वो बसपा के साथ जा सकते हैं, लेकिन बहुजन समाजवादी पार्टी ने साफ कर दिया है कि फिलहाल पार्टी इसके मूड में नहीं है।
अब इस बात की चर्चाएं तेज हो गई हैं कि सुभासपा भारतीय जनता पार्टी के साथ जा सकती है। यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का इस पर कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं कि राजभर शामिल होना चाहते हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई आना चाहे तो आ सकता है।
उपमुख्यमंत्री से जब पत्रकारों ने ओपी राजभर को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास अगर किसी को आना होगा तो वो पार्टी के नेतृत्व से बात करेगा। उन्होंने कहा, “फिलहाल हमारे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि उन्होंने बीजेपी में शामिल होने की बात कही है इसलिए इस पर बात करने की जरूरत अभी लगती नहीं है।”
वहीं, डिप्टी सीएम ने एक सवाल के जवाब में कहा, “बीजेपी हर समय चुनावी मोड में नहीं रहती है। अभी अनेक अभियान हैं पार्टी के, लेकिन 2022 में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद हम विधानपरिषद के चुनाव भी जीते हैं और उसके बाद आजमगढ़ एवं रामपुर लोकसभा उपचुनाव भी जीते हैं। अब इसके बाद नगरीय निकाय के चुनाव होंगे और हमें पूरा विश्वास है कि जनता का आशीर्वाद फिर से मिलेगा।”
उन्होंने आगे कहा, “फिर लोकसभा का चुनाव है और हमें पूरा भरोसा है कि हम यूपी में 75+ में रहेंगे। वहीं, चित्रकूट में जो प्रशिक्षण का कार्यक्रम है वो तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यक्रम है। मैं भी वहां शामिल होने के लिए जा रहा हूं।”