केरल में 36 वर्षीय आईटी प्रोफेशनल ने कथित तौर पर अपने पिता की हत्या करके उनके शव के टुकड़ों को अलग-अलग जगह छुपा दिया। पुलिस ने बताया कि एक आईटी कंपनी में नौकरी करने वाले शेरीन जॉन ने कबूला की उसने अपने 68 वर्षीय पिता जे.वी. जॉन की हत्या कर दी। उसके बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया। उसके पिता पिछले तीन दशक से यूएस में रह रहे थे और जब उनकी हत्या हुई तो वे अपने पैतृक घर चेंगान्नुर आए हुए थे। पुलिस ने हत्या की वजह प्रॉपर्टी विवाद बताया है।

Read Also: 12वीं में 80 फीसदी अंक के जश्न की बजाए मिली मौत, पिता ने बॉयफ्रेंड के शक में की हत्या

शेरीन के बयान के आधार पर पुलिस अलग-अलग छापे मारकर शव के टुकड़े बरामद कर रही है, बताया जा रहा है कि ये टुकड़े जॉय के शव के ही हैं। पुलिस ने बताया, ‘शरीर को टुकड़ों को डीएनए जांच के लिए भेजा जाएगा। हमारी शुरुआती जांच में सामने आया है कि पिता और बेटे के बीच प्रॉपर्टी के विवाद के बाद यह हत्या हुई है।’

Read Also: पिता ने बेटे पर डाला इंजीनियर बनने का दबाव तो मां एक्‍सचेंज कर ले आई नया बेटा

जॉन पिछले बुधवार को शेरीन के साथ एसी रिपेयर कराने के लिए घर से निकले थे, उसके बाद से वे गायब थे। जब जॉन और उसका बेटा वापस नहीं लौटा तो जॉन की पत्नी मरियाम्मा ने पुलिस में गायब होने की शिकायत दर्ज कराई।

पूछताछ के दौरान शेरीन ने पिता की हत्या करने की बात कबूल ली। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या करने और सबूत छिपाने का मामला दर्ज किया है।