VIDEO: पिता ने बेटे पर डाला इंजीनियर बनने का दबाव तो मां एक्सचेंज कर ले आई नया बेटा
जमाना बदल रहा है और अब मां-बाप बच्चों को उनके सपने पूरे करने का मौका देते हैं। लेकिन अभी भी बहुत सारे पेरेंट्स को उनके बच्चों के लिए मेडिकल और इंजीनियरिंग ही कॅरियर का एकमात्र विकल्प नजर आता है।

21वीं सदी में भी ऐसे बच्चों की कोई कमी नहीं जो अपने पेरेंट्स की इच्छा पूरी करने के लिए अपने सपनों का गला घोंट देते हैं और बाद में पछताते हैं।
V Seven Pictures ने ‘सपने वपने’ टाइटल से एक वीडियो बनाया है। यह वीडियो ऐसे वक्त में सामने आया है जब बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित हुए हैं। इस वीडियो में एक छोटी सी कहानी से यह बताने की कोशिश की गई है कि पेरेंट्स अपने बच्चों पर उनकी पसंद का कॅरियर चुनने का दबाव ना डालें। उन्हें उनके हिसाब से कॅरियर चुननें दें और उन्हें सपोर्ट करें।