Kerala Ambulance: केरल के कोझिकोड में मंगलवार (30 अगस्त, 2022) एक घायल व्यक्ति की मौत एंबुलेस का दरवाजा नहीं खुलने से अंदर ही हो गई। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। घायल व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज लाया गया था, लेकिन तकनीकी खामी की वजह से एंबुलेंस का दरवाजा नहीं खुला।

पुलिस सूत्रों ने मृतक की पहचान 66 वर्षीय कोयमोन के तौर पर की है, जो नजदीकी फेरोक का रहने वाला था। घटना सोमवार दोपहर की है। सूत्रों ने कहा कि एंबुलेंस का दरवाजा करीब आधे घंटे तक जाम रहा, जिससे घायल व्यक्ति को अस्पताल के कैजुअल्टी वार्ड में ले जाने में देरी हुई और उसकी मौत हो गई।

हालांकि एम्बुलेंस के चालक और परिचारक ने काफी देर तक दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन वो दरवाजे को खोलने में सफल नहीं हुए। सूत्रों ने बताया कि इसके बाद आसपास के लोगों ने एंबुलेंस का शीशा तोड़कर, भीतर का दरवाजा खोला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

मृतक के परिजनों ने घटना के बाद आक्रोस है। चिकित्सा महाविद्यालय पुलिस ने कहा है कि उसे अस्पताल से अब तक इस घटना की जानकारी नहीं मिली है। वहीं, राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज का भी इस केस पर बयान आया है। उन्होंने पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं।