एक महिला और उसके बेटे ने केरल के विधायक और पूर्व मंत्री केबी गणेश कुमार पर मारपीट और धक्का-मुक्की करने के आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि पूरा मामला बुधवार का है जब पूर्व मंत्री किसी के यहां शोक सभा में जा रहे थे जहां उनकी तकरार सिकायत दर्ज कराने वाले मां-बेटे सो हो गई। अनंतकृष्णन नाम के इस पीड़ित युवक का कहना है कि वहा अपनी मां के साथ आंचल के कोल्लम जिले के आंचल इलाके में अपनी कार से जा रहा था। अनंतकृष्णन ने बताया कि वह और उसकी मां सड़क किनारे बने फुटपाथ से जा रहे थे। तभी वहां पर दूसरी तरफ से विधायक केबी गणेश कुमार की कार आ गई। अनंतकृष्णन के अनुसार, ‘मैंने उनकी कार को हाथ देकर रोका और थोड़ा सा पीछे करने को कहा क्योंकि वहां उतनी जगह नहीं थी कि दोनों कारें पास हो सकें। लेकिन उन्होंने अपनी गाड़ी बैक करने की जगह उसमें से उतरे और मुझे पीटने लगे। उन्होंने मुझे और गाड़ी में बैठी मेरी मां को गालियां भी दीं।’
अनंतकृष्णन की मां ने पुलिस को बताया कि उन्होंने ना सिर्फ गाली गलौच और मारपीट की बल्कि मेरे ऊपर भद्दे इशारे भी किये। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पास के अस्पताल में इलाज चल रहा है। मेडिकल के बाद दोनों ने पास के पुलिस स्टेशन में विधायक गणेश कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
बता दें कि केबी गणेश कुमार केरल में कांग्रेस बी के इकलौते विधायक हैं। इस वक्त इन्होंने अपना समर्थन राज्य की सत्ताधारी लेफ्ट डेमोक्रेटिक प्रंट को दे रखा है। इससे पहले वह कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के सदस्य थे। गणेश कुमार ओमान चांडी के कैबिनेट में मंत्री भी रह चुके हैं। पत्नी के साथ विवाद के चलते उन्हें अपने मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।