जेएनयू छात्र संघ के नेता कन्हैया कुमार ने शुक्रवार (13 मई) को अपने मित्र और कॉलेज के साथी मोहम्मद मोहसिन पी. के लिए प्रचार किया। मोहसिन 16 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जिले के पत्तामबी से भाकपा के प्रत्याशी हैं। पत्तामबी में एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए कुमार ने केरल की तुलना सोमालिया से करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान की निंदा की।

केरल को लेकर प्रधानमंत्री के इस तरह के बयान पर आश्चर्य जताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘देश में सबसे शिक्षित राज्यों में केरल शामिल है। यह स्थान अपने प्रगतिशील मूल्यों और लैंगिक न्याय के लिए भी जाना जाता है।’’ उन्होंने एकत्र लोगों से ‘देश में संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए’ संघर्ष करने का आह्वान किया।