केरल के वित्त मंत्री टीएम थोमस इसाक ने गुरुवार (31 जनवरी, 2019) को 2019-20 का बजट पेश किया है। बजट में पिछले दिनों राज्य में आई भीषण बाढ़ से उबरने के लिए बडी़ राहत दी है। बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित कुट्टानाडु क्षेत्र के लिए 1000 करोड़ रुपए का ऐलान किया। इसके अलावा बाढ़ प्रभावित पंचायतों के लिए वित्त मंत्री ने 250 करोड़ रुपए का ऐलान किया। पिछले दिनों राज्य में आई प्राकृतिक आपदा से 490 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और राज्य में भारी तबाही हुई थी।
बीते महीने से विवादों में रहे देश के मशूहर सबरीमला मंदिर के विकास के लिए सरकार ने 739 करोड़ रुपए का पैकेज दिया है। इन पैसों से मंदिर का विकास कार्य किया जाएगा। मंदिर तक जाने वाली सड़कों की मरम्मत और नई सड़कों के लिए निर्माण के लिए 200 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है। केरल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 278 करोड़ रुपए की घोषणा की गई है।
Highlights
बजट में राज्य सरकार में शराब पर दो फीसदी अतिरिक्त टैक्स लगाने की घोषणा की है। टैक्स बीयर और वाइन पर भी लागू किया गया है। इसके अलावा दस फीसदी मनोरंजन टैक्स फिल्मों पर लगाया गया है।
वित्त मंत्री ने रबड़ सेक्टर के लिए पांच सौ करोड़ रुपए तो चावल की खेती के विकास के लिए 20 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान रखा है। दूसरी तरफ नई कुट्टनाड परियोजना के लिए 1000 करोड़ रुपये की घोषणा की।
ई मॉबिलिटी फंड के लिए 12 करोड़ रुपए मंजूर किए गए। इसके अलावा ई वाहनों को टैक्स से छूट देने का प्रावधान इस बजट में रखा गया है। वित्तमंत्री ने कहा कि 2022 तक 10 लाख ई वाहनों केरल की सड़कों पर लाए जाएंगे।
राज्य में कोई भूखा ना रहे इसके लिए वित्त मंत्री थॉमस ने अपने बजट में प्रावधान किए हैं। राज्य में कोई भूखा ना रहे इसके लिए 20 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है।