पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा ने कृषि के लिए केंद्र की नीति की बुधवार (11 मई) को आलोचना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में किसानों की आत्महत्या को रोकने के लिए कोई प्रत्यक्ष कार्यक्रम नहीं शुरू किया है। उन्होंने यहां प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में कहा, ‘‘मैं किसानों के प्रति मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से खुश नहीं हूं। मैं नहीं मानता कि मोदी ने किसानों की आत्महत्या रोकने के लिए कोई प्रत्यक्ष कार्यक्रम शुरू किया है।’’
जद (एस) प्रमुख ने कहा, ‘‘किसानों के लिए मोदी द्वारा घोषित कुछ कार्यक्रमों का अल्पावधि में कोई प्रभाव नहीं होने जा रहा है। मैंने इसपर प्रधानमंत्री के साथ चर्चा की है। लेकिन उन्होंने कभी उत्तर नहीं दिया।’’ देवगौड़ा 16 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए एलडीएफ उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने के लिए यहां हैं। उन्होंने कहा कि सब्सिडी का प्रत्यक्ष अंतरण लाभार्थियों तक नहीं पहुंचा है और वांछित नतीजा हासिल नहीं किया जा सका है। उन्होंने कहा कि देश में और खासतौर पर तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, हरियाणा और केरल जैसे राज्यों में किसानों की आत्महत्या लगातार जारी है।
विवादास्पद शराब कारोबारी विजय माल्या को उनके कथित समर्थन के बारे में पूछे जाने पर पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि अनावश्यक रूप से मेरा और मेरी पार्टी का नाम इसमें घसीटा जा रहा है। मैंने सिर्फ इतना कहा कि न सिर्फ माल्या बल्कि ऐसे ढेर सारे लोग हैं जिनपर लाखों रुपया बकाया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैं किसी का नाम नहीं लेना और उनमें से किसी को भी चोट नहीं पहुंचाना चाहता हूं । मैं माल्या का समर्थन नहीं कर रहा हूं।’’ जद (एस) माकपा नीत एलडीएफ का सहयोगी दल है। उसने राज्य में विधानसभा चुनावों में पांच निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं।