Aniruddhacharya Controversy: पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के साथ अपने एक पुराने वीडियो की वजह से कथावाचक अनिरुद्धाचार्य काफी विवादों में रहे थे। दूसरी ओर लड़कियों के लिए एक विवादित बयान देने के मामले में अनुरुद्धाचार्य के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। इस मामले में मथुरा बार एसोसिएशन ने कथावाचक के खिलाफ मुकदमा दायर करने का निर्णय लिया है।

अनिरुद्धाचार्य के बयान को लेकर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने मुकदमे की पैरवी करने की जिम्मेदारी ली है। इस मामले में मथुरा बार एसोसिएशन के सचिव प्रदीप लवानियां ने कहा कि महिला वकील प्रियदर्शनी मिश्रा ने बार एसोसिएशन कार्यालय को एक एप्लिकेशन दी थी। इसमें कथावाचक की तरफ से अविवाहित लड़कियों के खिलाफ की गई टिप्पणी का उल्लेख करते हुए आपत्ति जताई गई है।

आज की बड़ी खबरें

महिलाओं को न्याय दिलाने में प्रतिबद्ध

बार एसोसिएशन के सचिव ने कहा कि अनिरुद्धाचार्य की उनकी इस टिप्पणी से समाज की अविवाहित युवतियों और महिलाओं की भावनाएं आहत हुई हैं। बार एसोसिएशन इस मामले को गंभीरता से ले रहा है और महिला अधिवक्ता को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। बार एसोसिएशन ने कहा कि वह महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहने वाला है।

कोई किसी के बाप को गाली…’, तेज प्रताप बोले- अगर हम सदन में होते तो बुखार छुड़ा देते

बार एसोसिएशन ने बनाई है कमेटी

आगे की कार्रवाई के लिए बार ने एक कमेटी बनाी है, जो कि जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट पेश करेगी, जिसके आधार पर आगे का एक्शन होगा। बार एसोसिएशन के अलावा अनिरुद्धाचार्य के बयान को लेकर महिला संगठनों ने भी गुस्सा देखने को मिल रहा है। महिलाओं ने कथावाचक से मांग की है कि वे अपने बयान के लिए माफी मांगें। महिला संगठनों ने यह भी कहा है कि वे इस मामले को लेकर आंदोलन करेंगी।

भूकंप को देखते हुए डिजास्टर फोर्स बनाने की तैयारी तेज, रेखा मंत्रिमंडल की बैठक में जल्द पेश किया जाएगा ब्लूप्रिंट

क्या बोले थे कथावाचक अनिरुद्धाचार्य?

धार्मिक कार्यक्रम के दौरान अनिरुद्धाचार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें वे मंच से महिलाओं के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करते दिख रहे थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद से लगातार विरोध हो रहा है।

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के गौरा गोपाल आश्रम के मीडिया प्रभारी ने राहुल ने बताया कि महाराजजी ने पहले ही इस मामले में वीडियो जारी किया था कि उन्होंने ऐसा सभी के लिए नहीं कहा था। कुछ लड़कियों के लिए ही कहा था। वह किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाते, वह खुद महिला शक्ति के सेवक हैं।

प्रशांत किशोर और उनके 2000 समर्थकों के खिलाफ FIR दर्ज , दंगा और कर्फ्यू के आदेश के उल्लंघन का मामला

पहले मुर्गे और फिर नाबालिग लड़के के साथ किया ‘गलत काम’, पड़ोसी ने बनाया वीडियो तो खुली पोल