Kasba Assembly Election Result 2025: कस्बा सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) ने कांग्रेस के अभेद्य किले को ढहा दिया है। लगातार तीन बार से जीत रही कांग्रेस को इस बार लोजपा के प्रत्याशी नितेश कुमार सिंह ने बड़ी अंतर से हराया है।

इस चुनाव में नितेश कुमार सिंह को कुल 86877 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के इरफान आलम को 74002 वोट मिले हैं। वहीं, इस सीट पर AIMIM इस सीट पर तीसरे नंबर पर रही और उसके उम्मीदवार शाहनवाज आलम को कुल 35309 वोट मिले।

अगर 2020 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अफाक आलम ने यह सीट आसानी से जीत ली थी। उनके खाते में 77,410 वोट गए थे। दूसरे पायदान पर लोजपा के प्रदीप कुमार दास रहे, जिन्हें 60132 वोट मिले। तीसरे नंबर पर हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के राजेंद्र यादव रहे, जिन्हें 23,716 वोट मिले।

Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार में NDA या महागठबंधन कौन मारेगा बाजी?

2020 बिहार चुनाव के नतीजे

उम्मीदवार का नामपार्टीनतीजावोटवोट प्रतिशत (%)
मोहम्मद अफाक आलमकांग्रेसजीते77,41041.12%
प्रदीप कुमार दासएलजेपीदूसरा60,13231.94%
राजेंद्र यादवHAM(S)तीसरा23,71612.60%

अब अगर 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव पर नजर डालें, तो उस समय भी कांग्रेस के मोहम्मद अफाक आलम ने जीत दर्ज की थी। उनके खाते में 81,633 वोट गए थे। दूसरे नंबर पर बीजेपी के प्रदीप कुमार दास रहे, जिन्हें 79,839 वोट मिले थे। तीसरे पायदान पर निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार मृदा रहे, जिन्हें 4,777 वोट मिले थे।

2015 बिहार चुनाव के नतीजे

उम्मीदवार का नामपार्टीनतीजावोटवोट प्रतिशत (%)
मोहम्मद अफाक आलमकांग्रेसजीते81,63344.74%
प्रदीप कुमार दासबीजेपीदूसरा79,83943.75%
संजय कुमार मृधानिर्दलीयतीसरा4,7772.62%

2010 के बिहार विधानसभा चुनाव की बात करें तो तब भी कांग्रेस के मोहम्मद अफाक आलम ने जीत दर्ज की थी। उन्हें 63,025 वोट मिले थे। दूसरे नंबर पर भाजपा के प्रदीप कुमार दास रहे, जिनके खाते में 58,570 वोट गए। तीसरे पायदान पर निर्दलीय उम्मीदवार अखिलेश झा रहे, लेकिन उन्हें मात्र 4,011 वोटों से संतोष करना पड़ा।

2010 बिहार चुनाव के नतीजे

उम्मीदवार का नामपार्टीनतीजावोटवोट प्रतिशत (%)
मोहम्मद अफाक आलमकांग्रेसजीते63,02547.07%
प्रदीप कुमार दासबीजेपीदूसरा58,57043.74%
अखिलेश झानिर्दलीयतीसरा4,0113.00%

कस्बा सीट मुस्लिम बहुल मानी जाती है और यहां कांग्रेस की मजबूत पकड़ है। इसके अलावा, यादव, रविदास और पासवान मतदाता भी यहां की राजनीति में निर्णायक भूमिका निभाते हैं।

Bihar Election Commission Result 2025 LIVE: यहां जानें चुनाव आयोग की वेबसाइट पर कौन चल रहा आगे