P Chidambaram की गिरफ्तारी के बाद उनके बेटे कार्ति चिदंबरम ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने चेन्नई में मीडिया के सामने आकर सवाल पूछा, ‘‘यह सब कौन कर रहा है? यकीनन, यह सब बीजेपी द्वारा ही किया जा रहा है। इनके अलावा कौन है? क्या आपको लगता है कि इसके पीछे डोनाल्ड ट्रम्प हैं? नहीं।’’ कार्ति चिदंबरम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के आर्टिकल 370 के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी यह सब कर रही है।
कार्ति चिदंबरम ने कहा, ‘‘यह कार्रवाई राजनीति के तहत की जा रही है। इसका कोई मतलब नहीं है। 2017 में उस केस की एफआईआर दर्ज की गई, जो 2008 में हुआ था। मेरे खिलाफ 4 बार छापेमारी की गई। 20 बार मुझे समन भेजा गया। हर समन में मुझे 10 से 12 घंटे तक बैठाया गया। मैं 11 दिन तक सीबीआई का मेहमान बना रहा।’’
National Hindi News, 22 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
कार्ति चिदंबरम ने खुद पर हुई कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि जो लोग मुझसे जुड़े हैं, उन्हें भी समन भेजे गए। साथ ही, उनसे भी सवाल पूछे गए। इसके बावजूद अब तक कोई चार्जशीट दाखिल नहीं की गई है, क्योंकि कोई केस है ही नहीं। आईएनएक्स मीडिया से मेरा कोई लिंक नहीं है।
गौरतलब है कि सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया से संबंधित मामले में बुधवार (21 अगस्त) रात को यहां उनके जोर बाग स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि आईएनएक्स मीडिया मामले में चिदंबरम को उच्चतम न्यायालय से तत्काल कोई राहत नहीं मिलने के कुछ घंटे बाद एजेंसी के अधिकारी उनके आवास पहुंचे और दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया। अधिकारी पूर्व वित्त मंत्री को उनके आवास से सीबीआई मुख्यालय ले गए।