कर्नाटक में 2023 की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। बीजेपी पूर्ण बहुमत का टारगेट लेकर चुनाव मैदान में उतरने जा रही है। थिंकटैंक को लगता है कि जैसे यूपी में केंद्र की विकास योजनाओं और हिंदुत्व की राजनीति के दम पर बीजेपी ने फतह हासिल की वैसे ही कर्नाटक में भी उसे जीत मिलेगी। बीजेपी की कोशिश है कि पीएम मोदी की स्वच्छ भारत अभियान, उज्ज्वला योजना, ‘एक देश एक राशन कार्ड’ और प्रधानमंत्री किसान बीमा योजना जैसी योजनाओं को चुनाव में कैश कराया जाए।

चुनाव की तैयारी के लिए ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने दो दिवसीय दौरे पर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस में नवनिर्मित सेंटर फॉर ब्रेन रिसर्च का उद्घाटन किया। पीएम ने बेंगलुरु में कई रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। आज 27 हजार करोड़ रुपए से ज़्यादा के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ।

बेंगलुरु में कार्यक्रम को संपन्न करने के बाद पीएम मोदी बागची-पार्थसारथी मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल की आधारशिला भी रखेंगे। इस दौरान वे बेंगलुरु में डॉ. बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स का भी दौरा करेंगे। इसके अलावा बेस यूनिवर्सिटी के नए परिसर का उद्घाटन और बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की एक प्रतिमा का अनावरण करेंगे। यहां पीएम मोदी राष्ट्र को 150 ‘प्रौद्योगिकी हब’ समर्पित करेंगे जिन्हे औद्योगिक परिवर्तन करके विकसित किया गया है।

मोदी के दौरे से साफ है कि अगले साल होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी बिसात अभी से बिछने लगी है। सीएम बसवराज बोम्मई ने कुछ पहले कहा भी था कि जैसे यूपी में पीएम मोदी के इमेज के साथ केंद्र की योजनाओं और हिंदुत्व के एजेंडे ने काम किया वैसे ही कुछ कर्नाटक में होने जा रहा है। हमें यकीन है कि मोदी के चमत्कारिक व्यक्तित्व के सहारे विजय हासिल करेंगे।

ध्यान रहे कि विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा का राज्यव्यापी दौरा शुरू हो गया है। बीजेपी विधानसभा चुनाव में 140 विधानसभा सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की तैयारी कर रही है। बीजेपी के एक और क्षत्रप येदुयिरप्पा का कहना है कि वो राज्य के हर जिले का दौरा कर सभी वर्गों को साथ लेकर चलेंगे। कई नेता भाजपा में शामिल होने के लिए तैयार हैं। पार्टी उन लोगों का स्वागत कर चुनावी समर में आगे बढ़ेगी।