काम के प्रति लगन कैसी होनी चाहिए ? इस सवाल का जवाब कांग्रेस के एक विधायक से बढ़िया शायद ही आज की तारीख में कोई दे पाए। पार्टी से नाराज होने के बावजूद वह बैठक में शामिल हुए। लेकिन मीटिंग में शामिल होने से पहले उन्होंने जो किया, वही उनकी श्रद्धा को दर्शाता है। कांग्रेस से नाराज चल रहे विधायक बेटी की शादी के लिए सजी कार को लेकर ही विधायकों की होने वाली मीटिंग में पहुंच गए।
कर्नाटक के हावेरी जिले में हीरेकेरूर से कांग्रेस विधायक बीसी पाटिल बेटी की शादी के लिए सजी खड़ी गाड़ी से ही बैठक में चले गए। हालांकि वह यहां ज्यादा देर नहीं रुके। विधायक कांग्रेस पार्टी की मीटिंग में आए, उन्होंने साइन किए और फिर वहां से शादी में वापस चले गए। बता दें कि कांग्रेस की इस अहम मीटिंग में पार्टी के 80 में से 76 विधायक मौजूद थे। स्थानीय खबरों के अनुसार, इस मीटिंग के बाद सभी विधायकों को बेंगलुरू के बाहर ईगलटन रिसॉर्ट में रखा जाएगा।
दूसरी ओर कांग्रेस की मीटिंग में न पहुंचने वालों में विधायक रमेश जराकिहोली, उमेश जाधव, महेश कुमटल्ली और बी नगेंद्र शामिल थे। इनमें से उमेश जाधव और बी नगेंद्र ने मीटिंग में न पहुंच पाने की वजह कोर्ट की सुनवाई बताई। दो और विधायकों ने बीमारी के चलते बैठक में शामिल न हो पाने की बात कही। हालांकि, अब बताया जा रहा है कि कांग्रेस इन चार विधायक को नोटिस थमाएगी।
वहीं, बैठक से बेटी की शादी मे जाने के लिए बाहर आते ही उन्होंने मीडिया से बात की। बी सी पाटिल ने कहा, ‘विधायक होने के नाते मैं मीटिंग में आया। मैं यहां बेटी की शादी बीच में छोड़कर आया हूं। शाम को रिसेप्शन होना है, इसलिए अब वहां जा रहा हूं। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मुझसे किसी ने संपर्क नहीं किया।’ पाटिल की बेटी सृष्टि की शादी शुक्रवार को हुई, जिसमें बीएस येदियुरप्पा व एचडी देवगौड़ा भी मौजूद थे।