भ्रष्टाचार की दोषी तमिल नाडु की पूर्व मुख्यमंत्री वीके शशिकला बेंगलुरु की सेंट्रल जेल में सजा काट रही हैं। लगभग 2 महीने पहले उन्हें जेल में वे सारी सुविधाएं मिलने की खबर सामने आई थीं जो किसी भी कैदी को नहीं मिलनी चाहिए। इसी बीच एक और सीसीवीटी वीडियो सामने आया है। समाचार एजंसी एएनआई के मुताबिक, इस वीडियो को बेंगलुरु सेंट्रल जेल की पूर्व डीजीपी डी रूपा ने एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) को बतौर सुबूत सौंपा है। वीडियो के मुताबिक शशिकला कथित रूप से जेल में दाखिल होती हुई नजर आ रही हैं और वह जेल में महिला कैदियों को मिलने वाली वर्दी के बजाए सामान्य वस्त्र पहने हुई नजर आती हैं।

वीडियो में शशिकला और उनकी रिश्तेदार इलावरासी कथित तौर पर बेंगलुरू स्थित सेंट्रल जेल में दाखिल होती हैं। इसके अलावा फुटेज में कुछ पुरुष गार्ड्स भी देखे जा सकते हैं। पुरुष गार्ड्स को सिर्फ जेल कॉम्प्लेक्स के मुख्य द्वार तक दाखिल होने की अनुमति मिलती है न कि महिला विभाग में। बता दें 13 जुलाई को बेंगलुरु सेंट्रल जेल की तब की डीआईजी रहीं डी रूपा की एक रिपोर्ट सामने आई थी। इसके अनुसार शशिकला को जेल में वे सारी सुविधाएं मिल रही थी जो किसी खास आदमी के पास होती है और सुविधाएं लेने के लिए शशिकला ने जेल अधिकारियों को 2 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी।

वीडियो (Source: Times Of India/ YouTube)

इस रिपोर्ट के बाद डी रूपा को जेल डीआईजी पद से हटाकर उनका तबादला ट्रैफिक विभाग में कर दिया गया था। उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारी DGP के सत्यनारायण राव पर काम में बाधा डालने का भी आरोप लगाया था। डी रूपी ने 2000 में यूपीएसी परीक्षा दी थी। उनकी 43वीं रैंक आई थी। रूपा शार्प शूटर हैं जिसके लिए उन्हें कई अवार्ड भी मिले हैं। इसके अलावा रूपा कई और कामों के लिए भी जानी जाती हैं। उन्होंने ही दंगा फैलने के आरोप में ऊमा भारती को गिरफ्तार किया था।

वीडियो (Source: Times Of India/ YouTube)

ये हैं डीआईजी डी रूपा, जिन्होंने शशिकला और जेल अफसरों की साठगांठ का क‍िया भांडाफोड़ और अपने बॉस को भी लपेटा

डीआईजी डी रूपा का नाम इन दिनों सबकी जुबान पर है। बेंगलुरु में डीआईजी (जेल) रहते हुए रूपा ने शशिकला को मिल रहे वीआईपी ट्रीटमेंट की पोल खोली थी। उन्होंने अपने बॉस DGP के सत्यनारायण राव पर काम में बाधा डालने का भी आरोप भी लगाया। अब उन्‍हें ट्रैफिक विभाग में भेज दिया गया है। जानिए डी रूपा के बारे में और बातें –