-
डीआईजी डी रूपा का नाम इन दिनों सबकी जुबान पर है। बेंगलुरु में डीआईजी (जेल) रहते हुए रूपा ने शशिकला को मिल रहे वीआईपी ट्रीटमेंट की पोल खोली थी। उन्होंने अपने बॉस DGP के सत्यनारायण राव पर काम में बाधा डालने का भी आरोप भी लगाया। अब उन्हें ट्रैफिक विभाग में भेज दिया गया है। जानिए डी रूपा के बारे में और बातें –
-
डी रूपी ने 2000 में यूपीएसी परीक्षा दी थी। उनकी 43वीं रैंक आई थी। रूपा शार्प शूटर हैं जिसके लिए उन्हें कई अवार्ड भी मिले हैं।

अच्छा काम करने के लिए रूपा को 26 जनवरी 2016 को राष्ट्रपति से भी सम्मान मिला। पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के दौरान उन्होंने ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेकर 'मिस दावनगेरे' का खिताब भी जीता था। उन्होंने डांस और म्यूजिक की भी ट्रेनिंग ली हुई है। -
रूपा ने ही दंगा फैलने के आरोप में ऊमा भारती को गिरफ्तार किया था। रूप ने ही कई वीवीआईपी की सुरक्षा में लगे पुलिसवालों के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने ही पूर्व सीएम येदुरप्पा की सुरक्षा में लगी गाड़ियों को हटवाया था।
-
बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा से भी उनकी ट्विटर पर बहस हुई थी। प्रताप ने चार सीनियर आईपीएस अफसर के डेप्यूटेशन पर जाने पर सवाल खड़े किए थे।