भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी के आंसुओं को खारिज कर दिया है। प्रदेश बीजेपी ने सीएम पर एक्टिंग करने का तंज कसा है और कहा है कि इस देश में कई अभिनेता पैदा हुए, लेकिन कुमारस्वामी को बेस्ट एक्टिंग का अवॉर्ड दिया जाना चाहिए। भाजपा ने कुमारस्वामी को ‘‘शानदार अभिनेता’’ करार दिया। भाजपा ने आरोप लगाया कि कुमारस्वामी ‘‘आम आदमी को मूर्ख बना रहे हैं।’’ कर्नाटक बीजेपी ने ट्वीट किया और लिखा, ‘‘…और सर्वश्रेष्ठ अभिनय का पुरस्कार जाता है….’’ पार्टी ने कुमारस्वामी की एक वीडियो क्लिप टैग करते हुए कहा, ‘‘हमारे देश ने प्रतिभावान अभिनेता पैदा किए हैं। उन अभिनेताओं ने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। कुमारस्वामी के तौर पर हमारे यहां एक और शानदार अभिनेता है, ऐसा अभिनेता जिसने अपने गजब के अभिनय कौशल से आम लोगों को हमेशा मूर्ख बनाया है।’’ बता दें कि जेडीएस की ओर से कुमारस्वामी के अभिनंदन के लिए शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भावुक हो गए और नम आंखों से कहा, ‘‘आप सब खुश हैं कि आपका बड़ा या छोटा भाई मुख्यमंत्री बन गया है, लेकिन मैं खुश नहीं हूं।’’

कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘मैं विषकंठ (संसार को बचाने के लिए विष पीने वाले भगवान शिव) की तरह जहर पी रहा हूं।’’ मुख्यमंत्री की आंखों से आंसू निकलते देख पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ ने बुलंद आवाज में कहा, ‘‘हम आपके साथ हैं।’’ बीते 12 मई को हुए कर्नाटक विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और जेडीएस एक-दूसरे के खिलाफ जमकर लड़े थे, लेकिन जब चुनाव परिणामों में खंडित जनादेश मिला तो दोनों ने मिलकर सरकार बना ली। जेडीएस को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मात्र 37 सीटें मिली थीं। बावजूद इसके बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए कांग्रेस और जेडीएस ने सरकार बनाई।

हालांकि जेडीएस और कांग्रेस दोनों ही सीएम के इस टिप्पणी को ज्यादा तूल नहीं देना चाहती है। जेडीएस महासचिव और पार्टी प्रवक्ता दानिश अली ने कहा कि यह महज एक भावुक आवेग था और मीडिया में मौजूद कुछ लोग इसका बहुत कुछ मतलब निकाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और जेडीएस के बीच कोई तनाव नहीं है। अली ने आरोप लगाया कि राज्य में विपक्षी भाजपा गठबंधन सरकार को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। लेकिन भगवा ताकतें इसमें कामयाब नहीं होंगी। डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता जी परमेश्वर ने भी कुमारस्वामी के बयान को ज्यादा तवज्जो नहीं दी। उन्होंने कहा कि ‘‘वह ऐसा कैसे कह सकते हैं…वह निश्चित तौर पर खुश हैं। मुख्यमंत्री को हमेशा खुश रहना पड़ता है। यदि वह खुश हैं तो हम सब खुश रहेंगे।’’

(एजेंसी इनपुट्स के साथ)