कर्नाटक के हासन में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक दिल दहला देने वाली घटना तब घटी जब होलेनरसीपुरा के मोसाले होसाहल्ली के पास एक भारी मालवाहक ट्रक ने गणपति जुलूस में टक्कर मार दी। एनएच-373 पर हुई इस दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई है। जिला प्रशासन ने कहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। दुर्घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ितों को पास के एक अस्पताल ले गई। अस्पताल में 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।
कुमारास्वामी ने जताया दुख
हादसे पर जेडीएस के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारास्वामी ने दुख जताया। उन्होंने X पर एक पोस्ट में लिखा, “हासन तालुका के मोसालेहोसाहल्ली में गणपति विसर्जन जुलूस के दौरान हुई भीषण दुर्घटना की खबर सुनकर मुझे गहरा सदमा पहुंचा है। इस दुर्घटना में कई लोगों की जान चली गई और 20 से ज़्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह बेहद दुखद है कि गणपति जुलूस के दौरान एक ट्रक की चपेट में आने से कई श्रद्धालुओं की जान चली गई। यह एक अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवारों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। राज्य सरकार घायलों को सर्वोत्तम निःशुल्क उपचार प्रदान करने के लिए कदम उठाए।”
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाईवे पर बीच में डिवाइडर था। एक तरफ भीड़ गणेश उत्सव का जश्न मना रही थी। दूसरी तरफ से गाड़ियां गुजर रही थी। इसी बीच ट्रक ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और उसकी गाड़ी भीड़ में घुस गई। बताया जा रहा है 6 लोगों की मौत हुई है और करीब आठ लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
DUSU Elections: मैदान में अब 20 उम्मीदवार, लिस्ट में देखिए किस पद पर किस-किस के बीच मुकाबला
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस हादसे में कुल 20 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद प्रशासन ने राहत बचाव कार्य शुरू किया। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मना रहे हैं और डांस कर रहे हैं। इसी बीच एक ट्रक तेज रफ्तार ट्रैक लोगों को कुचलता हुआ आगे निकलता है।
ट्रक ड्राइवर पुलिस हिरासत में है और उसकी जांच की जा रही है कि वो नशे में तो नहीं था। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों और घायलों को मुआवजा देने की बात कही है।