Karnataka News: कर्नाटक (Karnataka) के बेंगलुरु (Bengaluru) का एक वीडियो इन दिनों चर्चाओं में है। इस वीडियो में एक शख्स फ्लाईओवर से खड़ा होकर नीचे नोट फेंकते हुए नजर आ रहा है। नोट देखकर वहां भगदड़ मच गई और लोग नोट लूटने के लिए फ्लाईओवर के नीचे जमा हो गए। इस दौरान वहां लोगों की भारी भीड़ दिखाई दी और कुछ लोग नोटों के लिए उस शख्स के पीछे भी जाते हुए दिखाई दिए।

उसे देखकर सड़क से गुजरने वाले भी रुक गए और उसको ऐसा करते देख हैरान रह गए। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस एरिया का यह वीडियो है, वहां फ्लाईओवर के नीचे एक मार्केट है। ये काफी व्यस्त एरिया है, जिस कारण यहां पर काफी भीड़भाड़ रहती है।

फ्लाईओवर से बरसाए नोट

इस दौरान यहां लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। वीडियो में देखा गया कि कोट और ट्राउजर पहने हुए एक शख्स फ्लाईओवर से नीचे बड़ी संख्या में नोटों की बरसात कर रहा है। वीडियो में यह भी देखा गया कि उसको ऐसा करते देख कुछ लोग उसके पास जाकर पैसे मांग रहे हैं। कैश लेने के लिए शहर के टाउन हॉल के पास केआर मार्केट में फ्लाईओवर के नीचे भी काफी भीड़ जमा हो गई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू दी है

बताया गया कि जो नोट यह शख्स बरसा रहा था उनमें 10 रुपये की नोट शामिल हैं। घटना के वक्त वहां पर जो लोग मौजूद थे उन्होंने बताया कि शख्स ने कथित तौर पर 3,000 रुपये के नोट बरसाए थे। वीडियो में यह शख्स गले में वॉल क्लोक पहने भी दिखाई दे रहा है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वह व्यक्ति कौन था और उसने पैसे क्यों उड़ाए। बताया जा रहा है कि जब तक पुलिस टीम वहां पहुंचती, तब तक युवक मौके से भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।