Karnataka Heavy Rains and Floods News Update: मूसलाधार बारिश के चलते खौफनाक हालातों से जूझ रहे कर्नाटक में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने फंड जुटाने के लिए अनोखा ऐलान किया है। बीजेपी नेता ने कहा कि जो भी लोगों की मदद के लिए 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि दान करेगा, उसके सम्मान में किसी बाढ़ प्रभावित गांव का नाम रखा जाएगा। ऐलान के मुताबिक माना जाएगा कि दानदाता ने उस गांव को गोद लिया है।
जेडीएस बोली ये तुगलकी फरमानः येदियुरप्पा के इस ऐलान पर हाल ही में सरकार गंवाने वाली जेडीएस (जनता दल सेक्युलर) ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। जेडीएस ने इसे तुगलकी फरमान करार दिया। जेडीएस ने एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘दानदाता के नाम पर गांव का नाम रखकर सरकार उन लोगों की सारी पहचान मिटा देगी, जिन्होंने बाढ़ में अपना सबकुछ खो दिया।’
National Hindi News, 16 August 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
उधर अपने गृह जिले में अधिकारियों से कही एक बात के चलते मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी आलोचनाओं के घेरे में हैं। दरअसल उन्होंने कहा था, ‘हमारे पास बाढ़ के हालात का सामना करने के लिए प्रिंटिंग मशीन (नोट छापने की) नहीं है।’ पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने येदियुरप्पा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा था, ‘जिन्होंने बाढ़ में अपना सबकुछ खो दिया उन्हें राहत राशि देने के लिए मुख्यमंत्री के पास प्रिंटिंग मशीन नहीं है। लेकिन उनके पास आम आदमी की कल्पना से परे विधायकों का लालच पूरा करने के लिए उनके पास अक्षय पात्र है।’
[bc_video video_id=”6072267292001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया पर जेडीएस ने कहा, ‘बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों को मदद करने की बजाय येदियुरप्पा कह रहे हैं कि उनके पास नोट छापने की मशीन नहीं है। वह भी तब जब हाल ही में उन्होंने बागी विधायकों की चार्टर्ड फ्लाइट्स से यात्रा और फाइव स्टार होटल में रहने पर जमकर खर्च किया।’ माना जा रहा है कि शुक्रवार (16 अगस्त) को येदियुरप्पा बाढ़ से निपटने के केंद्र की मदद मांगने दिल्ली जा सकते हैं। इस दौरान वे कैबिनेट विस्तार पर भी चर्चा कर सकते हैं।