ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक बच्चे द्वारा ली गई सेल्फी इन दिनों टॉप ट्रेंडिंग है। लोग इसे ‘मोस्ट पावरफुल सेल्फी’ बता रहे हैं। सेल्फी लेने वाले इस बच्चे का नाम सात्विक हेगड़े है। सात्विक कर्नाटक के उत्तरी कन्नड़ जिले में स्थित सिरसी गांव के रहने वाले हैं। इस सेल्फी के चलते रातों रात चर्चित हुए सात्विक सैन एंटोनियो के लुइस डी ब्रैंडिस हाई स्कूल का छात्र है।

पिता आईटी प्रोफेशनल, मां स्कूल टीचरः सात्विक के अंकल गणेश हेगड़े के मुताबिक 2002 से ही उनके पैरेंट्स सैन एंटोनियो में ही रह रहे हैं। उसके पिता गणेश हेगड़े आईटी प्रोफेशनल हैं, जबकि मां मेधा हेगड़े एक प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं। गणेश ने कहा, ‘सात्विक को योग में उनकी रुचि के चलते कार्यक्रम में सूर्यनमस्कार के लिए चुना गया था। पहली बार में तो हम भी उसे नहीं पहचान पाए थे। बाद में उसने वॉट्सऐप पर हमें सेल्फी भेजकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया।’

पीएमओ ने शेयर किया वीडियोः सफेद कपड़े पहने सात्विक भारतीय बच्चों के साथ खड़ा दोनों दिग्गज नेताओं का स्वागत कर रहा था। इसी दौरान उसने मोदी-ट्रंप के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी किए गए एक वीडियो में दिखाया गया कि ट्रंप-मोदी के साथ सेल्फी ले रहे सात्विक को देख उनके पास खड़ी एक लड़की कैसे आश्चर्य से देख रही थी। इस क्लिप को सोशल मीडिया पर खासी प्रतिक्रियाएं मिलीं।