कर्नाटक में भाजपा युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या के मामले पर सियासत गरमाती दिखाई दे रही है। वहीं, इस हत्याकांड के तार पीएफआई से जुड़ते दिखाई दे रहे हैं। इस मुद्दे पर टीवी डिबेट में तीखी बहस देखने को मिली। इस मुद्दे पर एक टीवी डिबेट के दौरान एआईएमआईएम के प्रवक्ता वारिस पठान भड़क गए और उन्होंने कहा कि धर्म संसद में मुसलमानों के नरसंहार की बात कही गई तो पीएम मोदी ने कुछ कहा क्या? इस पर तुरंत एंकर ने उनको टोका।

इंडिया टीवी के डिबेट में वारिस पठान ने कहा, “हम अपने बच्चों को सिखाते हैं कि बेटा पढ़-लिख ले और अच्छा आदमी बन जा, लेकिन वहां सिखाया जाता है कि मुसलमानों का नरसंहार कर दो। तब पीएम मोदी ने कुछ कहा क्या? आपने बढ़ावा दिया।”

एंकर ने वारिस पठान को टोका

एंकर ने वारिस पठान को टोकते हुए कहा, “धर्म संसद में जो भी जहर उगला गया या जो भी गंदी बातें कही गईं, उस पर किसने अमल कर लिया? किसने तलवार उठा ली और कौन-किसको जाकर मारने लगा? एक भी ऐसा शख्स हो जिसने अपने गुरु की बात पर अमल किया हो तो आप उसका नाम बता दीजिए। लेकिन एक नारा है, जिसके बाद ‘सिर तन से जुदा’ हो रहे हैं।”

पत्नी बोली- पीएफआई का हिस्सा था शफीक

प्रवीण नेट्टारू की हत्या के मामले में गुरुवार को पुलिस ने 21 अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया और बताया है कि ये सभी पीएफआई (PFI) और एसडीपीआई (SDPI) के सदस्य हैं। वहीं, आरोपी शफीक की पत्नी ने भी एक बयान में कहा है कि वह पीएफआई का हिस्सा था। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पत्नी ने बताया कि संगठन से जुड़े होने के नाते शफीक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम करता था। जब उसे इस घटना के बारे में जानकारी मिली तो वह चौंक गया और उसकी आंखों में आंसू आ गए। पत्नी ने आरोप लगाया है कि पुलिस उसके पति को फंसाने की कोशिश कर रही है।