कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस सरकार पर सियासी संकट के बीच को विधानसभा में एक अनोखा नजारा देखने को मिला। बीजेपी ने फ्लोर टेस्ट की मांग करते हुए पूरी रात विरोध करने का ऐलान कर दिया। इसके मद्देनजर बीजेपी विधायक और बीएस येदियुरप्पा सदन में ही रुके हुए हैं। कई विधायक डिनर करने के बाद सदन में ही सोते हुए नजर आए। बता दें कि बीजेपी विधायक प्रभु चव्हाण विधानसभा में बेडशीट और तकिये के साथ पहुंचे। गौरतलब है कि गुरुवार को विधानसभा में दिनभर चले सियासी ड्रामे के बाद भी विश्वास मत पर वोटिंग नहीं हो पाई, जिसके चलते बीजेपी नाराज है।

क्या है मामला: कर्नाटक में गुरुवार को विधानसभा में विश्वास मत पर वोटिंग होनी थी। लेकिन आरोप है कि सरकार ने जानबूझकर इसमें देरी की और फिर बाद में सदन को स्थगित करवा दिया। जिसके बाद बीजेपी भड़क गई और येदियुरप्पा के नेतृत्व में बीजेपी विधायक सदन में ही डट गए। येदियुरप्पा ने कहा कि बीजेपी के विधायक आज रात सदन में ही डिनर करेंगे और सोएंगे भी। इस दौरान बीजेपी विधायक प्रभु चव्हाण विधानसभा में बेडशीट और तकिये के साथ पहुंचे थे।

[bc_video video_id=”6057343864001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

डीके शिवकुमार ने कही यह बात: कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने येदियुरप्पा के सदन में डटे होने की खबर पर उनसे घर जाने को कहा है। शिवकुमार ने येदियुरप्पा से कहा कि आप बुजुर्ग हैं घर चले जाइए। भले ही बाकी विधायक यहीं रुके रहें। लेकिन येदियुरप्पा ने शिवकुमार की मांग को खारिज करते हुए कहा कि मैं विधायकों के साथ यहीं रहूंगा। इस दौरान डाक्टरों ने येदियुरप्पा का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया।