कर्नाटक के बेंगलुरु में कुछ युवकों और एक दुकानदार के बीच मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि दुकानदार ने ‘अजान’ के समय तेज आवाज में धार्मिक भजन चला दिया। इससे वहां मौजूद दूसरे संप्रदाय के युवकों ने दुकानदार से बहस शुरू कर दी और ये इतनी आगे बढ़ गई कि हाथापाई शुरू हो गई। रिपोर्ट्स के अनुसार दुकानदार को युवकों ने पीट भी दिया, जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची और उन्होंने तीन लोगों को हिरासत में लिया।

बेंगलुरु पुलिस ने इस घटना को लेकर कहा, “बेंगलुरु में सिद्दन्ना लेआउट के पास कल शाम ‘अज़ान’ के समय लोगों के एक समूह और एक दुकानदार के बीच बहस हो गई। दुकानदार ने तेज आवाज में गाना बजा दिया था। कुछ मुस्लिम युवकों ने उनसे सवाल किया और बहस शुरू हो गई, जिसके बाद उन्होंने दुकानदार को पीट दिया। हलासुरू गेट पुलिस लिमिट में एक FIR दर्ज की गई है और पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए काम कर रही है।”

दुकानदार ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। दुकानदार ने आरोप लगाया है कि 6 लोगों का एक ग्रुप है और यह उससे पैसे मांगने आते थे, लेकिन उसने देने से इनकार कर दिया। इसी का बदला लेते हुए सभी आरोपी वहां पर आए और भक्ति गीत पर आपत्ति जताते हुए उसके साथ मारपीट की।

घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लड़कों का एक ग्रुप दुकानदार से आकर बहस करने लगता है। इसके बाद बहस खत्म होती है और जाते हुए ग्रुप का एक व्यक्ति दुकानदार का कॉलर पकड़ने का प्रयास करता है। इसके बाद दुकानदार भी हाथ उठाता है। उसके बाद सभी आरोपी भाग निकलते हैं।

नमाज पढ़ने के दौरान छात्रों पर हमला

इससे पहले शनिवार रात गुजरात विश्वविद्यालय हॉस्टल में नमाज पढ़ रहे पांच विदेशी छात्रों पर भीड़ ने हमला कर दिया था। जानकारी के मुताबिक घायल छात्र अफ्रीकी देशों, अफगानिस्तान और उज्बेकिस्तान के रहने वाले हैं। राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने पुलिस अधिकारियों से बात की है और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और निष्पक्ष जांच करने का निर्देश दिया है।