कर्नाटक में बढ़ते विरोध प्रदर्शन के बीच सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि उन्होंने विभिन्न किसान संगठनों के नेताओं से बात करने की कोशिश की थी लेकिन उन्होंने पहले से ही विरोध प्रदर्शन करने का फैसला कर लिया है। एक किसान का बेटा होने के नाते मैं किसानों की तरफ हूं। कृषि विधेयकों में संशोधन एक लंबी चर्चा के बाद किया गया है। सीएम ने किसानों से इन विधेयकों के नतीजे देखने के लिए 6 माह तक इंतजार करने की अपील की है।
कर्नाटक में विभिन्न किसान संगठनों ने सोमवार को राज्य बंद का ऐलान किया है। कई किसान संगठनों ने आज राज्य में सड़कों को जाम कर दिया है। वहीं कांग्रेस ने सीएम येदियुरप्पा से नए बिल को वापस लेने की मांग की है। किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते बेंगलुरू में आम जनजीवन प्रभावित हुआ है।
बता दें कि बीएस येदियुरप्पा सरकार द्वारा लाए गए कृषि उत्पाद बाजार समिति और भूमि सुधार कानून में संशोधन से किसानों में नाराजगी है। वहीं किसान संगठनों को विरोध प्रदर्शन को कांग्रेस और जेडीएस ने भी समर्थन दिया है। साथ ही मजदूर संगठन भी इस बिल के विरोध में आ गए हैं। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सीएम बीएस येदियुरप्पा से कानून को वापस लेने और माफी मांगने को कहा है। बंद के चलते राज्य की सड़कें सुनसान दिखाई दे रही हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है।
नए कृषि कानूनों के विरोध में आज दिल्ली स्थित इंडिया गेट पर गुस्साए किसानों ने एक ट्रैक्टर में आग लगा दी। वीआईपी इलाके में हुई इस घटना से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसके बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग ने आग को बुझाया और स्थिति को नियंत्रण में किया। वहीं इस घटना के विरोध में पांच लोगों को हिरासत में भी लेने की खबर है। रविवार को कृषि विधेयकों को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है, जिसके कारण किसान उग्र हो गए हैं।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी नए कृषि कानून के खिलाफ इस हफ्ते पंजाब में जारी विरोध प्रदर्शनों में शामिल हो सकते हैं। राहुल गांधी इस दौरान एक रैली को भी संबोधित करेंगे। हालांकि अभी तक इसकी तारीख और जगह तय नहीं है। एक कांग्रेसी नेता ने बताया कि पंजाब के बाद राहुल गांधी हरियाणा में भी जारी किसान विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे और उन्हें अपना समर्थन देंगे। कांग्रेस पार्टी कृषि कानून के खिलाफ दो माह का राष्ट्रव्यापी आंदोलन कर रही है और राहुल गांधी की रैलियां इसी आंदोलन का हिस्सा होंगी।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कृषि संबंधी कानूनों को लेकर सोमवार को सरकार पर फिर निशाना साधा और आरोप लगाया कि किसानों की आवाज संसद और बाहर दोनों जगह दबाई गई। उन्होंने राज्यसभा में इन विधेयकों को पारित किए जाने के दौरान हुए हंगामे से जुड़ी एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘कृषि संबंधी कानून हमारे किसानों के लिए मौत का फरमान हैं। उनकी आवाज संसद और बाहर दोनों जगह दबाई गई। यहां इस बात का सबूत है कि भारत में लोकतंत्र खत्म हो गया है।’’ कांग्रेस नेता ने जिस खबर का हवाला दिया उसमें दावा किया गया है कि राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने कहा था कि सदन में कृषि संबंधी विधेयकों पर मतदान की मांग करते समय विपक्षी सदस्य अपनी सीट पर नहीं थे, लेकिन राज्यसभा टीवी की फुटेज से इसकी उलट बात साबित होती है।
नए कृषि कानूनों के विरोध में आज किसानों ने दिल्ली के इंडिया गेट पर एक ट्रैक्टर में आग लगा दी। इसके चलते पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। बता दें कि नए कृषि कानूनों को देशभर के किसान विरोध कर रहे हैं।
कर्नाटक के किसान संगठन रायथा संघ और हसिरू सेना ने बेंगलुरू में विरोध प्रदर्शन किया।
राज्य सरकार ने कहा कि बंद के चलते आम जनजीवन से संबंधित कार्यालय और प्रतिष्ठानों के संचालन को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। साथ ही सरकार ने कहा है कि जबरन बंद लागू कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कर्नाटक के किसान संगठनों ने हुबली जिले में दुकानदारों को फूल देकर अपना विरोध जताया। दरअसल किसान संगठनों ने सोमवार को राज्य बंद का आह्वान किया था। यही वजह है कि प्रदर्शनकारियों ने दुकानदारों को फूल देकर समर्थन मांगा।
बिल के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने हुबली में सड़क जाम कर दी है। प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठ गए हैं, जिससे वहां भारी जाम लग गया है।
बीएस येदियुरप्पा सरकार द्वारा पास किए गए विधेयकों का विधानसभा में भी विपक्षी पार्टियों ने जमकर विरोध किया था। कई कन्नड़ संगठन इन विधेयक का विरोध कर रहे हैं।
कर्नाटक में विभिन्न किसान संगठनों ने सोमवार को राज्य बंद का ऐलान किया है। यह बंद बीएस येदियुरप्पा सरकार द्वारा लाए गए कृषि उत्पाद बाजार समिति और भूमि सुधार कानून में संशोधन के विरोध में बुलाया गया है। बंद के चलते राज्य की सड़कें सुनसान दिखाई दे रही हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है।