कर्नाटक में कांग्रेस से बढ़ती पार्टी विधायकों की नाराजगी ने जेडीएस- कांग्रेस गठबंधन की सरकार को मुश्किल हालातों में लाकर खड़ा कर दिया है। ऐसे में कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस विधायक डॉ. उमेश जाधव को वेयरहाउस कॉर्पोरेशन के चेयरमैन पद से हटा दिया है। कुमारस्वामी के इस फैसले के बाद इस पद की नई जिम्मेदारी अब प्रताप गौड़ा पाटिल संभालेंगे। यही नहीं इसके साथ ही कर्नाटक में रायचूर से कांग्रेस विधायक बसनगौड़ा डड्डल को महर्षि वाल्मीकि अनुसूचित जनजाति विकास बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

क्या है मामला: दरअसल प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी विधायकों की कांग्रेस से बढ़ रही नाराजगी ने जेडीएस- कांग्रेस गठबंधन को मुसीबत में ला दिया है। जिसके बाद प्रदेश के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने दो फैसले लिए। बता दें कि कांग्रेस के 9 विधायकों ने व्हिप की अनदेखी करते हुए बजट सत्र के पहले दिन उपस्थित नहीं हुए। जानकारी के मुताबिक इन 9 विधायकों में से चार विधायक वो हैं जो 18 जनवरी को पार्टी के विधायक दल (सीएलपी) की बैठक में भी अनुपस्थित थे। इन चार विधायकों के नाम हैं रमेश जरकिहोली, महेश कुमतत्ली, उमेश जी जाधव और बी नागेन्द्र। ऐसे में उमेश जाधव को सीएम कुमारस्वामी ने उनके पद से हटा दिया है।

दूसरे दिन भी नहीं हुए शामिल: गौरतलब है कि बजट सत्र के पहले दिन को अनदेखा करने के बाद कांग्रेस के नाराज विधायक दूसरे दिन भी सदन नहीं पहुंचे। इसे लेकर मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने यह कहते हुए सदन की कार्यवाही बाधित कर दी कि सत्तारूढ़ गठबंधन ने बहुमत खो दिया है।