अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने बेंगलुरु में कर्नाटक के गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र (Araga Jnanendra) के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने पहले मंत्री आवास के गेट पर नारेबाज़ी की। उसके बाद कार्यकर्ताओं ने गेट को धक्का देकर पुलिसवालों को किनारे कर दिया और घर में घुस गए।
हालांकि उस समय गृह मंत्री अपने आवास पर नहीं थे। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को घर से बाहर खदेड़ा। कार्यकर्ताओं ने “हम न्याय चाहते हैं, मंत्री विफल रहे हैं, उन्हें इस्तीफा देना चाहिए” जैसे नारे लगाए।
सरकार कर रही है विचार: इस बारे में बात करते हुए राज्य के गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि ABVP कार्यकर्ताओं ने डीजी हल्ली, केजी हल्ली दंगों और हाल ही में बीजेपी कार्यकर्ता प्रवीण की हत्या जैसी घटनाओं के मद्देनजर SDPI जैसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए मेरे आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। गृहमंत्री ने कहा कि मैं उनकी भावनाओं को समझता हूं और सरकार भी इस पर विचार कर रही है। मैं ABVP सदस्यों को आमंत्रित करूंगा और उनसे बात करूंगा।
गौरतलब है कि सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील दक्षिण कन्नड़ ज़िले में मंगलवार (26 जुलाई 2022) को भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की हत्या कर दी गयी थी। प्रवीण की मंगलवार रात मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने उस समय हत्या कर दी जब वह अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे। इस सिलसिले में पुलिस ने जाकिर और शफीक नाम के दो शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने जानकारी दी कि इस मामले में एक और शख्स को भी हिरासत में’ लिया गया है।
पार्टी कार्यकर्ताओं का विरोध: इस हत्या के बाद राज्य में बीजेपी की सरकार और पार्टी के नेताओं को पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। प्रवीण की हत्या के दो दिन बाद मंगलुरु के बाहरी इलाके सूरतकल में एक दुकान के बाहर खड़े मोहम्मद फाजिल की गुरुवार (28 जुलाई) रात चार अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी। इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
वहीं, दूसरी ओर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि प्रवीण नेट्टारू की हत्या की जांच एनआईए करेगी। सीएम बोम्मई ने कहा, “ऐसा लगता है कि प्रवीण की हत्या एक संगठित अपराध का हिस्सा थी और इसके अंतर्राज्यीय संबंध हैं। हमने मामले को एनआईए को सौंपने का फैसला किया है।”