बेंगलुरु की मशहूर कराची बेकरी आउटलेट के स्टोर मैनेजर को कथित तौर पर अंडरवर्ल्ड से धमकी भरे फोन कॉल आ रहे हैं। पुलिस ने बताया कि बेकरी मैनेजर को जिसने फोन किया उसने खुद को अंडरवर्ल्ड डॉन विक्की शेट्टी बताया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मैनेजर को कहा गया कि अगर बेकरी के नाम के आगे से कराची शब्द को नहीं हटाया गया तो वह तो वह दुकान बम से उड़ा देगा। यह घटना उस समय सामने आई है जब 22 फरवरी की रात को ही करीब 8 बजे 12-15 लोग जबरन बेकरी में घुस आए थे। इन लोगों को स्टोर के नाम में एक पाकिस्तानी शहर (कराची) का नाम शामिल होने से आपत्ति थी। यही नहीं इन प्रदर्शकारियों ने बेकरी के बाहर भी जमकर हंगामा किया था जिसके चलते बेकरी के नाम के आगे लगे ‘कराची’ शब्द को ढक दिया गया था। उसके बाद बेकरी के ऊपर तिरंगा भी लगाया था। बाद में पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को पकड़ा।

बेकरी मैनेजर ने दर्ज कराई शिकायतः  बेकरी मैनेजर पी. सुकुमार ने बेंगलुरु के इंदिरानगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। भारत-पाकिस्तान के बीच बदले हालातों में स्थितियां तनावपूर्ण हो गई हैं और भारत में पाकिस्तान के प्रति बेहद गुस्सा है।

 

सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ने पर दी सफाईः सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर विवाद छिड़ने के बाद बेकरी के मालिक ने ट्वीट कर सफाई दी कि हमारी बेकरी पूरी तरह से भारतीय है। इसका पाकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है। बंटवारे के बाद कंपनी के फाउंडर खानचंद रमनानी पाकिस्तान के कराची से भारत आए थे और कराची बेकरी के नाम से हैदराबाद में अपना कारोबार शुरू किया था।

बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा हमले में 40 से अधिक सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने और भारतीय वायुसेना की तरफ से की गई एयरस्ट्राइक के बाद से सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। लोग पाकिस्तान के शहर का नाम किसी ब्रांड से जुड़े होने को भी बर्दाश्त करने के लिए तैयार नहीं हैं।