कानपुर में पुलिस प्रशासन और राजनीति में टकराव का एक और मामला सामने आया है। दरअसल एक नवविवाहिता के मामले में बीजेपी नेता पैरवी करने के लिए थाने पहुंचे थे, पुलिस ने उन्हें ही पकड़ लिया। इस बात की भनक जब मोदी सरकार में मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को हुई तो वो गुस्से से भड़क गईं। केंद्रीय मंत्री देर रात काफिले के साथ घाटमपुर कोतवाली पहुंच गईं और पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ इंस्पेक्टर को जमकर फटकार लगाई। इतना ही नहीं उन्होंने दिमाग सही रखने का अल्टीमेटम भी दे डाला।

मंत्री के करीबी हैं बीजेपी नेताः प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद कानपुर देहात के मूसानगर में रहने वाले बीजेपी नेता कल्लू चौरसिया साध्वी निरंजन ज्योति के करीबी माने जाते हैं। चौरसिया के पड़ोस में रहने वाले अमान ने बेटी खुशनुमा की शादी दो साल पहले घाटमपुर के इमरान से की थी। इमरान ने गुरुवार (5 सितंबर) की सुबह खुशनुमा के साथ मारपीट की। इसके बाद खुशनुमा को बच्चे के साथ घर से बाहर निकाल दिया था।

बीजेपी नेता पर लगा नेतागिरी करने का आरोपः खुशनुमा किसी तरह से जब मायके पहुंची और परिजनों को पूरा घटनाक्रम बताया। पीड़िता के पिता ने पड़ोस में रहने वाले बीजेपी नेता कल्लू चौरसिया से मदद की गुहार लगाई। कल्लू चौरसिया ने घाटमपुर में रहने वाले वाले अपने मित्र बीजेपी नेता रामजी शुक्ला से संपर्क किया। चौरसिया और शुक्ला पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे। पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया और पीड़िता खुशनुमा के ससुराल पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। बीजेपी नेता का दबाव बढ़ता देख घाटमपुर इंस्पेक्टर बीजेपी नेता कल्लू चौरसिया पर भड़क गए। नेतागिरी करने का आरोप लगाते हुए उन्हें हवालात में डलवा दिया।

National Hindi Khabar, 6 September 2019 LIVE News Updates: सभी टॉप ब्रेकिंग खबरों के लिए क्लिक करें

Mumbai Rains, Weather Forecast Today Live Updates: 24 घंटे भारी बारिश की आशंका, ऑरेंज अलर्ट जारी

एडीजी से फोन पर की शिकायतः कल्लू के साथी रामजी शुक्ला ने पुलिस की इस हरकत की जानकारी बीजेपी नेताओं और कार्यकताओं को दी। कुछ ही देर में बीजेपी के कार्यकर्ता थाने पर इकट्ठा होने लगे। बीजेपी नेता को हवालात में डालने की सूचना पर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति घाटमपुर कोतवाली पहुंच गईं। इसके बाद सभी पुलिसकर्मियों की जमकर क्लास ली। केंद्रीय मंत्री को देख इंस्पेक्टर भी चुप हो गए। पुलिस को तत्काल कल्लू चौरसिया को छोड़ना पड़ा। हालांकि पीड़िता की पैरवी के लिए केंद्रीय मंत्री ने दो शब्द भी नहीं बोले। केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने फोन पर इंस्पेक्टर की शिकायत एडीजी से की और कहा कि ऐसे लापरवाह इंस्पेक्टर को हटा देना चाहिए।