Kanpur News Updates: कानपुर के बिठूर के लक्ष्मीबाई नगर निवासी 68 वर्षीय पंचम पाल बुधवार की दोपहर नदी के तेज बहाव में बह गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूचना पर पहुंची पुलिस देर शाम तक गोताखोरों की मदद से तलाश करती रही लेकिन पंचम पाल का पता नहीं चल सका। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग भैंस की पूंछ पकड़कर नदी पार कर रहा था।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के अनुपूरक बजट में कानपुर-बुंदेलखंड की उपेक्षा की बात कही जा रही है। इस बार सरकार ने स्वास्थ्य, शहरी विकास, सिंचाई, सड़क निर्माण, पर्यटन, बिजली आदि के लिए 13 हजार करोड़ से अधिक का बजट जारी किया गया लेकिन कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए एक पैसा नहीं दिया। जिसको लेकर तमाम तरह की चर्चा हो रही है। गौरतलब है कि इस क्षेत्र से सरकार में पांच-पांच मंत्री हैं फिर भी यहां की उपेक्षा की बात कहि जा रही है। कानपुर से योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना, कन्नौज से अर्चना पांडेय, उन्नाव से ह्दय नारायण दीक्षित, फतेहपुर से रणवेंद्र सिंह धुन्नी और हरदोई से बृजेश पाठक मंत्री हैं।
कानपुर: सड़क दुर्घटनाओं के पहले घंटे के भीतर तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए, कन्नौज जिला प्रशासन ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के करीब एक ट्रॉमा सेंटर को प्रस्तावित किया है। जिला मजिस्ट्रेट, कन्नौज, रवींद्र कुमार ने कहा कि ट्रॉमा सेंटर के लिए स्थल की पहचान कर ली गई थी और इस आशय का एक प्रस्ताव अनुमोदन के लिए लखनऊ में उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) मुख्यालय को भेजा गया था।
कानपुर के बिठूर निवासी 68 वर्षीय पंचम पाल बुधवार की दोपहर नदी के तेज बहाव में बह गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूचना पर पहुंची पुलिस देर शाम तक गोताखोरों की मदद से तलाश करती रही लेकिन पंचम पाल का पता नहीं चल सका।
कानपुर के बिठूर के लक्ष्मीबाई नगर निवासी 68 वर्षीय पंचम पाल बुधवार की दोपहर नदी के तेज बहाव में बह गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूचना पर पहुंची पुलिस देर शाम तक गोताखोरों की मदद से तलाश करती रही लेकिन पंचम पाल का पता नहीं चल सका।
सड़क दुर्घटनाओं के पहले घंटे के भीतर तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए, कन्नौज जिला प्रशासन ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के करीब एक ट्रॉमा सेंटर को प्रस्तावित किया है।
जनपद कन्नौज की थाना छिबरामऊ पुलिस द्वारा पिता की डांट से क्षुब्ध होकर दिल्ली जा रहे बच्चो को जनपद फर्रुखाबाद से बरामद कर उनको परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।