कानपुर के एक शख्स ने खुद को सेना में लेफ्टिनेंट बताकर एक महिला से 70 हजार रुपये की ठगी की। 23 वर्षीय व्यक्ति को गुरुवार को सेना की पैरा कमांडो यूनिट में लेफ्टिनेंट होने का ढोंग करने और एक महिला को शादी का वादा करके 70,000 रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

शाहदरा निवासी शिकायतकर्ता दामिनी (28) द्वारा पुलिस से संपर्क करने के बाद आरोपी दीपांशु को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि नोएडा में मेडिकल स्टोर चलाने वाली दामिनी की एक रिश्तेदार के ज़रिए एक शादी में दीपांशु से मुलाक़ात हुई थी। दीपांशु ने खुद को सेना में लेफ्टिनेंट बताते हुए पैरा (विशेष बल) का हिस्सा होने का दावा किया।

आरोपी ने सेना की वर्दी पहनकर शिकायतकर्ता से कई बार मुलाकात की

पुलिस ने बताया कि दीपांशु ने अपनी दावेदारी पुख्ता करने के लिए सेना के लेफ्टिनेंट की वर्दी पहनकर दामिनी से कई बार मुलाकात की। दामिनी उस पर भरोसा करके उसके साथ रिलेशनशिप में आई और कथित तौर पर उसे नकद और ऑनलाइन ट्रांसफर के ज़रिए लगभग 70,000 रुपये दिए। हालांकि, जल्द ही उसे दीपांशु पर शक हो गया और 1 सितंबर को जब वह उससे मिलने आया तो दामिनी ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर दिया। इसके बाद दीपांशु के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

पढ़ें- यूट्यूब से अपराध की सीख; फिल्मी स्टाइल के तहत की गई हत्या

डीसीपी (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने मीडियाकर्मियों को बताया, “उसके पिता सेना से हवलदार के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। दीपांशु एनडीए (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) की परीक्षा में बैठा था लेकिन पास नहीं हो सका। वह अपने परिवार को यह बात बताने से डर रहा था इसलिए उसने एक ऑनलाइन पोर्टल से एनडीए परीक्षा पास करने वालों की लिस्ट निकाली, जिसमें दीपांशु नाम का एक व्यक्ति भी था। उसने वह सूची अपने माता-पिता को दिखाई और यह कहकर घर से निकल गया कि वह एनडीए खड़कवासला (पुणे) में ट्रेनिंग के लिए जा रहा है।”

मोबाइल फोन की जांच में दीपांशु की पैरा वर्दी पहने कई तस्वीरें मिलीं

DCP ने आगे कहा, “दीपांशु इसके बाद कानपुर में रहकर छोटे-मोटे काम करने लगा। एक दिन एक शादी में उसकी मुलाक़ात शिकायतकर्ता दामिनी से हुई और उससे भी यही झूठ बोला।” पुलिस ने बताया कि उसके मोबाइल फोन की जांच में दीपांशु की पैरा (विशेष बल) वर्दी पहने कई तस्वीरें मिलीं, साथ ही नियुक्ति पत्र और एनडीए रैंक सूची सहित फर्जी दस्तावेज भी मिले। पुलिस ने बताया कि उसके पास से लेफ्टिनेंट की वर्दी और एक फर्जी सैन्य पहचान पत्र बरामद किया गया है।

पढ़ें- खुद को अमित शाह का भतीजा बताने वाले शख्स को हाई कोर्ट से झटका