यूपी के गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद उसकी पत्नी ऋचा दुबे पहली बार मीडिया के सामने आई। मीडिया से बातचीत में विकास की पत्नी ने अपने पति के बारे में कई खुलासे किए। ऋचा ने कहा कि विकास ने जितने लोगों के घर बर्बाद कर दिए, ऐसे में वह मेरे सामने आते तो मैं ही उनको गोली मार देती। विकास दुबे के एनकाउंटर के सवाल पर पत्नी ने कहा कि जो हुआ वह ठीक ही हुआ। उन्होंने बताया कि विकास दुबे उन्हें भी टॉर्चर करता था। ऋचा ने बताया कि मेरा विकास के अपराधों से कोई लेना देना नहीं है। मैं तो सिर्फ अपने बच्चे पाल रही हूं। ऋचा ने बताया कि उसने अपने बच्चों को विकास की तरह अपराधी नहीं बनने दिया।

विकास के विदेश में करोड़ों की संपत्ति होने के सवाल पर ऋचा ने कहा कि यदि उसके पास करोड़ों की संपत्ति होती तो वह यहां लखनऊ में इतने छोटी सी जगह में क्यों रह रही होती। ऋचा ने कहा कि ऐसा होता तो वह अब तक कही विदेश में सेटल हो चुकी होती। विकास की पत्नी ने कानपुर एनकाउंटर में मारे गए पुलिसकर्मियों के परिवारवालों से भी माफी मांगी। उसने कहा कि मैं उस घटना के बाद से अपना सिर नहीं उठा पा रही हूं।

विकास से पहली बार मुलाकात के सवाल पर ऋचा ने कहा कि वह मेरे भाई के दोस्त थे। वह अक्सर हमारे घर आते थे। इस बीच हम लोगों को एक दूसरे का व्यवहार अच्छा लगा। इसके बाद हम दोनों की शादी हो गई। ऋचा ने कहा कि जब मैंने अपने पति को समझाने की कोशिश की तो मुझे उसका खामियाजा भुगतना पड़ा। मेरे साथ लड़ाई, मारपीट करने लगे। 1996 में शादी के दो साल बाद मैं 7 साल अपने मायके में रही।

रात 2 बजे आया था विकास का फोन: विकास का रात 2 बजे फोन आया। उसने बताया कि हमारा गांव में झगड़ा हो गया है और तुम बच्चों को लेकर वहां से निकल जाओ। इसके बाद मैं बहुत डर गई और पैदल ही अपने बच्चों को लेकर निकल गई। इतने दिन तक इधर उधर टहलती रही। पति के आपराधिक नेटवर्क के सवाल पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मैंने उनके साथ सिर्फ दो साल बिताए। वह इन सब को लेकर मुझसे कुछ नहीं बात करते थे।