कानपुर मुठभेड़ के मुख्य अभियुक्त विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मध्य प्रदेश पुलिस का एक जवान कह रहा है। विकास दुबे लौटकर कानपुर नहीं जा पाएगा। वीडियो में साथी पुलिसकर्मी अपने साथ के पुलिसकर्मी से पूछता है विकास दुबे कब तक कानपुर पहुंचेगा। इस पर वह हंसकर जवाब देता है, उम्मीद है कि विकास दुबे कानपुर नहीं पहुंचेगा।

इस वीडियो के सामने आने के बाद एनकाउंट को लेकर सवाल उठ रहे हैं। कई लोग इसे फेक एनकाउंटर करार दे रहे हैं। अब सवाल ये उठ रहा है कि विकास दुबे के हाथ क्यों नहीं बंधे हुए थे? और जैसा कि गिरफ्तारी से लगा कि विकास दुबे ने खुद को गिरफ्तार कराया है तो फिर ऐसे में विकास ने अब क्यों भागने की कोशिश की?

बता दें कि कानपुर के बिकरू गांव में 2-3 जुलाई की रात सीओ और तीन सब इंस्पेक्टर समेत 8 पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला विकास दुबे बिकरू एनकाउंटर के आठवें दिन पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गया। पुलिस का कहना है कि उज्जैन से कानपुर लाते वक्त रास्ते में एसटीएफ की गाड़ी पलट गई, जिसमें विकास दुबे मौजूद था इसी दौरान उसने भागने की कोशिश की और पुलिस की कार्रवाई में मारा गया। विकास दुबे के शव को पोस्टमॉर्टम हाउस लाया गया जहां उसका पोस्टमार्टम किया गया। इससे पहले उसका कोरोना टेस्ट कराया गया था और रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उसका पोस्टमार्टम कराया गया था। बताया जा रहा है कि विकास के शव से चार गोली मिली है। उसके सीने में तीन गोली लगी थी ।

गौरतलब है कि दुबे कल ही उज्जैन में गिरफ्तार हुआ था। एसटीएफ की टीम उसे रिमांड पर यूपी लेकर आ रही थी। तभी बीच रास्ते में एसटीएफ टीम की गाड़ी पलट गई है। जो गाड़ी पलटी, उसी में विकास दुबे सवार था। इसके बाद उसने पुलिस का हथियार छानकर भागने की कोशिश की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुबह 6.30 बजे के करीब हुए एनकाउंटर में विकास दुबे मारा गया। इस घटना में एसटीएफ के चार जवान भी घायल हुए हैं।